"काला चश्मा" पर ताईवानी ग्रुप ने ऐसे लगाए ठुमके, जिसने वीडियो देखा वो ही शेयर कर रहा है...
Viral Video: वायरल वीडियो एक पार्टी का है जहां 'काला चश्मा' पर ताईवान के ग्रुप की दमदार परफॉर्मेंस ने इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत लिया है.

Trending Kala Chashma Dance Video: सोशल मीडिया पर बड़ी से बड़ी हस्तियों को ट्रेंडिंग सॉन्ग पर अपना वीडियो बनाते हुए देखा जाता है. काला चश्मा का डांस ट्रेंड ऐसा चला, जिसका नशा विदेशियों के सिर पर भी चढ़कर बोल रहा है. इसका जादू खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस डांस को नॉर्वे डांस ग्रुप, क्विक स्टाइल ने एक शादी में परफॉर्म करके, डांस फ्लोर पर आग लगा दिया था, जिसके बाद इनके ट्रेंडी डांस स्टेप्स को कॉपी करते दुनिया भर में लोगों को देखा गया. इस बार ताईवान के ग्रुप को इस गाने पर अपने शानदार डांस मूव्स दिखाते हुए कैप्चर किया गया है.
इंस्टाग्राम यूजर "@ulzzang.mr" ने इस वीडियो को साझा किया है. इस वीडियो में समूह को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ की फिल्म 'बार बार देखो' के 'काला चश्मा' पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. इस गाने को ट्रेंड में आए महीनों हो गए, लेकिन अभी भी इसकी दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. छोटी क्लिप में पुरुषों के एक समूह के पार्टी हॉल में एंट्री करके, काला चश्मा गाने पर नाचते हुए दिखाया गया है. अगले ही पल, नीले रंग के गाउन में एक महिला भी हॉल में आती है और इनको ज्वाइन कर लेती है. इन सभी को एनर्जी से भरपूर डांस करते हुए वीडियो में देखा जा सकता है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
वीडियो को मिले दो मिलियन व्यूज
वीडियो में आपने देखा कि जब ताईवान ग्रुप डांस कर रहा होता है तो आसपास के लोग उनका हौसला बढ़ाते हैं. कई मेहमान उनके जानदार डांस को अपने फोन पर रिकॉर्ड भी करते नजर आते हैं. इस वीडियो को अब तक दो मिलियन व्यूज के साथ ही साथ चार लाख से ऊपर लाइक्स भी मिल चुके हैं. ये वीडियो अक्टूबर में पोस्ट किया गया था जिसे दोबारा शेयर करने बाद ये फिर से सुर्खियों में बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:
छोटी बच्ची ने किया कमाल का डांस, धांसू एक्सप्रेशन आपका दिल जीत लेगा
Source: IOCL






















