Video: गजब! सूरत की सड़कों पर टायर के अंदर बैठकर बाइक चलाते दिखा शख्स, वीडियो देख दंग रह गए लोग
Gujarat Viral Video: यह वीडियो गुजरात के सूरत का बताया जा रहा है. शख्स टायर के अंदर बैठकर बाइक चला रहा है. इस अजीबोगरीब वाहन को देखकर लोगों को हैरानी हो रही है.

Surat Viral Video: आपने लोगों को सड़क पर साइकिल, बाइक या फिर दो पहिया वाहन चलाते देखा होगा लेकिन क्या आपने कोई ऐसा वाहन देखा है, जिसे चलाने के लिए टायर के अंदर बैठना पड़ता हो. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति टायर नुमा वाहन चलाते नजर आ रहा है. यह वीडियो गुजरात के सूरत का बताया जा रहा है. शख्स टायर के अंदर बैठकर बाइक चला रहा है. इस अजीबोगरीब वाहन को देखकर लोगों को हैरानी हो रही है. वहीं, लोग इस वीडियो को बार बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @iamsuratcity नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. यह जाइरो साइकिल की तरह दिखता है, जिसकी कीमत 10 हजार से 12 हजार रुपए के बीच होती है. यह यात्री साइकिल एक चार्जिंग में करीब 150 किमी की दूरी तय कर सकती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस वाहन की स्पीड काफी ज्यादा है और शख्स इसे आराम से चला रहा है. लोग इस वाहन को देखकर हैरान हैं और अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. आप भी देखें वीडियो.
View this post on Instagram
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वीडियो देखकर लोग अपना रिएक्शन भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अंकल भविष्य के टाइम ट्रैवलर हैं. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'ऐसी बाइक पहली बार देखी है.' जबकि तीसरे ने लिखा है, 'अगर बारिश हुई तो क्या होगा?'
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















