Watch: खुद को बचाने का स्कविड ने ढुंढा नायाब तरीका, पानी के बाहर आते ही हो गई ट्रांसपेरेंट
Trending News: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक स्कविड खुद को बचाने के लिए अचानक से ट्रांसपेरेंट होते देखा जा रहा है.

Trending News: अक्सर समुद्र और पानी में रहने वाले जीवों के वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलते हैं. इसका कारण लोगों की जिज्ञासा है, जो समुद्र के अंदर रहने वाले जीवों के रहन-सहन और उनके बिहेवियर को जानने के इच्छुक नजर आते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर समुद्री जीवों से जुड़े ज्यादातर वीडियो तेजी से वायरल होते नजर आते हैं.
हाल ही में रहस्यमयी जीव ने सभी को अपनी अद्भुत क्षमता से चौंका दिया है. वीडियो में एक स्कविड को खुद को बचाने के लिए रहस्यमय ढंग से ट्रांसपेरेंट होते देखा जा रहा है. यह नजारा देख यूजर्स को अपनी आंखों पर भरोसा कर पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर आग की तरह फैल रही है.
Glass squid that changes color instantly.
— Figen (@TheFigen) May 14, 2022
pic.twitter.com/SCyRirE9cG
समुद्र में रहने वाले कुछ जीव बचने के लिए शिकारी जीवों पर हमला करने के बजाए खुद को छुपाने में माहिर होते हैं. समुद्र में पाए जाने वाले 8 पैरों वाले ऑक्टोपस को अक्सर अपने आस-पास की चीजों में ढलकर छुपते देखा जाता है. वहीं हाल ही में सामने आया स्कविड पानी में नीले रंग का दिख रहा है. जैसे ही उसे एक शख्स अपने हाथ में उठा रहा है तो वह खुद को गायब करने के लिए ट्रांसपेरेंट हो जा रहा है.
वीडियो में स्कविड शख्स के हाथों में आते ही कलरलेस हो जाता है जिससे उस शख्स के हाथों की उंगलियां तक दिखने लगती है. फिलहाल यह कैसे हो रहा है, अभी तक इस बात का पता नहीं लग सका है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 80 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. जिसे 48 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. जिसे देख यूजर्स अपनी हैरानी भरी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: असम के लोगों में खौफ, बाढ़ के कहर से टूटी सड़क, आवाजाही को लेकर आई मुश्किलें
Watch: जिम में एक्सरसाइज कर रहा था शख्स, तभी हुई उसके साथ ऐसी घटना, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























