Video: असली सुपरमैन! मां पर किया हमला तो बिना डरे सांड से भिड़ गया बच्चा, वीडियो देख ठोकेंगे सलाम
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा. यहां एक आवारा सांड ने महिला पर हमला के दिया, जिसे देखकर लड़का अपनी मां को बचाने के भागा. देखें वायरल वीडियो.

Bull Attacked Woman: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी का दिल दहल गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गली में एक आवारा सांड घूम रहा था. उसी समय एक महिला वहां से गुजर रही थी. सांड ने अचानक महिला पर हमला कर दिया. महिला घबरा गई और खुद को बचाने की कोशिश करने लगी.
सांड ने मां के अलावा लड़के पर किया हमला
इसी दौरान महिला का बेटा, जो पास ही मौजूद था, दौड़ते हुए आया और अपनी मां को बचाने की कोशिश करने लगा. लेकिन सांड ने उसे भी नहीं छोड़ा. उसने लड़के पर भी हमला कर दिया और उसे सींगों से उठाकर जमीन पर पटक दिया. इसके बावजूद लड़का डटा रहा और अपनी मां को सांड से दूर हटाने की कोशिश करता रहा.
अपनी माँ को बचाने वाले जबाज़ बेटे को सलाम pic.twitter.com/9dGGCyKd9j
— Adil siddiqui (azmi) (@adilsiddiqui7) August 5, 2025
यह दृश्य बहुत ही भयावह था. लड़के की हिम्मत ने सभी को हैरान कर दिया. वह खुद घायल होते हुए भी अपनी मां को बचाने में लगा रहा. थोड़ी देर बाद एक अन्य व्यक्ति, जो दूर खड़ा सब कुछ देख रहा था, दौड़कर आया और उसने किसी तरह सांड को भगाने की कोशिश की.
लड़के की बहादुरी की हुई खूब तारीफ
इस घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग लड़के की बहादुरी और ममता के प्रति उसके प्रेम की खूब तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में यह नहीं बताया गया है कि यह घटना किस शहर या गांव की है, लेकिन इससे यह जरूर साबित होता है कि आज भी इंसानियत और रिश्तों की अहमियत जिंदा है.
ये भी पढ़ें-
Video: कदम दर कदम पास आती मौत, घर के बाहर सो रहे कुत्ते को खींच ले गया तेंदुआ, देखें वीडियो
Source: IOCL























