पानी में जलपरी बनकर तैर रही थी लड़की, अचानक शार्क ने जकड़ ली गर्दन- खौफनाक है वीडियो
Viral Video: वीडियो में जलपरी बनी लड़की पर शार्क ने अचानक हमला कर दिया, जिसके बाद लड़की की जान जाते-जाते बची. खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Trending Video: पानी के कांच वाले टैंक में जलपरी का लिबास पहने आपने कई लड़कियों को देखा होगा. पैसा कमाने और गृहस्थी की जिम्मेदारियां उठाने के लिए ये लड़कियां कई-कई घंटों तक जलपरी की ड्रेस पहने पानी में तैरकर लोगों को रोमांचित करती हैं. हालांकि, कई बार जलपरी बनना पानी में मौजूद असली मछलियों को पसंद नहीं आता. ऐसा ही कुछ हुआ वायरल वीडियो में जलपरी बनी लड़की के साथ. जहां जलपरी बनी इस लड़की पर शार्क ने अचानक हमला कर दिया, जिसके बाद लड़की की जान जाते-जाते बची. खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जलपरी बन तैर रही लड़की पर शार्क ने किया हमला
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की जलपरी की ड्रेस पहने लोगों को पानी में करतब दिखा रही है. उसी पानी के टैंक में कुछ मछलियां भी हैं. जब जलपरी बनी ये लड़की लोगों को पानी से हाथ हिलाकर संबोधित कर रही होती है तभी एक शार्क वहां आकर लड़की पर हमला कर देती है, जिसके बाद लड़की बुरी तरह से छटपटा जाती है. हालांकि वक्त रहते मछली लड़की को अपने जबड़ों से आजाद कर देती है, जिससे लड़की की जान बच जाती है. लड़की पर हमला होने के बाद टैंक के बाहर खड़े दर्शकों का भी गला सूख जाता है.
This is why we don’t have no mermaids anymore 😭😭😭 pic.twitter.com/iy6kuKkDcb
— vids that go hard (@vidsthatgohard) January 29, 2025
सिर पर हुआ जानलेवा अटैक
आपको बता दें कि टैंक में जलपरी बनी ये लड़की जब तैर रही होती है तो शार्क मछली आकर उसके सिर पर अटैक करती है. शार्क मछली लड़की के सिर को अपने जबड़े से जकड़ लेती है, जिसके बाद जलपरी की आंखों के आगे कुछ देर के लिए अंधेरा आ जाता है. बताया जा रहा है कि लड़की के आंख पर मामूली चोट आई है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसके बाद यूजर्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो को @vidsthatgohard नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 22.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 1 लाख 69 हजार बार लाइक किया गया है. यूजर्स भी वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ओह माय गॉड, क्या वो जलपरी ठीक है. एक और यूजर ने लिखा...मेरी तो जान अटक गई थी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...शार्क के बीच कौन जलपरी बनकर तैरता है.
यह भी पढ़ें: हाथ पैरों में है चमत्कारिक शक्तियां, लोगों को छूकर ठीक कर रहे कुंभ के डॉक्टर बाबा, वायरल हो रहा वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















