Watch: बूढ़े बन गए बच्चे! पार्क में लिए झूले के मजे, बहुत बढ़िया है ये Video
Viral Video: ऑनलाइन अपलोड किए गए इस वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ बुजुर्ग लोग (Old People) अपनी उम्र को पीछे छोड़ते हुए पार्क में बच्चों की तरह झूले झूल रहे हैं.

Trending Senior Citizens Video: सोशल मीडिया पर ऐसे हजारों वीडियो उपलब्ध हैं जिनके कंटेंट ने ये साबित किया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है (Age is just a number). जीवन में जब कुछ मजेदार गतिविधियों में शामिल होने की बात आती है तो किसी को भी पीछे नहीं हटना चाहिए बल्कि बढ़ती उम्र के बावजूद इसका दिल खोलकर आनंद लेना चाहिए, जैसा इस वीडियो में देखा गया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस शानदार वीडियो (Instagram Video) में आप दो बुजुर्ग महिलाओं और एक बुजुर्ग आदमी को पार्क में झूला झूलते देखेंगे. ये तीनों अपनी उम्र को पीछे छोड़कर बिना किसी डर और हिचक के, पार्क में एंजॉय करते वीडियो में देखे जा सकते हैं. केरल के एक पार्क में मस्ती करते तीन बुजुर्गों का ये वीडियो इंटरनेट पर छा गया है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट "pala_achayan_achayathees" द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो में स्विंग (Swing) पर बैठी में दो बुजुर्ग महिलाएं खुशी से झूमती नजर आ रही हैं वहीं एक अन्य बुजुर्ग शख्स भी झूले के सामने लगे सीसॉ (Sea Saw) पर अपनी सवारी का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में सुनाई दे रहे मलयालम फिल्म ओलंगल का "थुंबी वा थुम्बकुदथिन" गाना इस जोश को और बढ़ा रहा है.
वीडियो को मिले हजारों लाइक्स
मलयालम में इस वीडियो का कैप्शन लिखा गया है कि, "उम्र मात्र एक संख्या है." हाल में साझा किए गए इस वीडियो को अब तक 52 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है वहीं यूजर्स ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन को लाल दिल (Heart) वाले इमोजी से भर दिया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: जापानी लड़कियों ने Aishwarya Rai के गाने पर किया मस्त डांस, ये Video आपका दिल जीत लेगा
Pakistan की बाढ़ में बेघर हुआ Coke Studio का ये गायक, इंटरनेट पर उठी मदद की आवाज़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















