Watch: जापानी लड़कियों ने Aishwarya Rai के गाने पर किया मस्त डांस, ये Video आपका दिल जीत लेगा
Viral Japanese Dancers Video: वीडियो में दो जापानी लड़कियां बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के गाने "कहीं आग लगे लग जावे" पर थिरकती दिखाई दे रही हैं जिसने इंटरनेट में धमाल मचा दिया है.

Trending Videshi Dance Video: सोशल मीडिया ने कई देशों को एकल मंच दिया है जिसके माध्यम से विभिन्न देश एक दूसरे की कला और संस्कृति से प्रेरित होकर उसे पसंद करने के साथ ही साथ उसको अपना भी रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो जापानी डांसर्स का वायरल (Japanese Dancers Viral Video) हो रहा है जिसमें दो लड़कियां बॉलीवुड के हिट गाने "कहीं आग लगे लग जावे" पर डांस करती नज़र आ रही हैं.
इन दिनों दो जापानी डांसर्स (Japanese Dancers) का एक बॉलीवुड गाने पर थिरकने का वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दोनों डांसर को भारतीय कपड़े पहने देखा जा सकता है और ये दोनों 1999 में आई फिल्म "ताल" के गीत "कहीं आग लगे लग जावे" पर डांस कर रही हैं. उनका डांस देखकर आप खुद भी थिरकने पर मजबूर हो सकते हैं.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
जापानी डांसर्स का वीडियो हुआ वायरल
इन दो जापानी डांसर्स का ऐश्वर्या राय के गाने (Aishwarya Rai Song) पर किया गया ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो को बहुत कम समय में 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस डांस वीडियो (Dance Video) को यूजर्स दिल खोलकर पसंद कर रहे हैं.
यूजर्स को भाया जापानियों का डांस
वीडियो पर यूजर्स ने अपने बढ़िया कमेंट्स की बरसात कर दी है. एक यूजर ने लिखा है, “आप दोनों इस भारतीय सलवार कमीज में बहुत सुंदर लग रही हैं और थोड़ी सी नटखटता के साथ किया गया आपका नृत्य (Dance) बहुत सुंदर है." एक अन्य यूजर ने लिखा कि, "यह बॉलीवुड का एक हिट गीत (Hit Song Of Bollywood) है! आप लड़कियां इन फ्रॉक सूट में खूबसूरत लग रही हैं "
ये भी पढ़ें:
Watch: "काला चश्मा" पर किटी पार्टी में हुआ धांसू डांस, देखकर आप भी न नाचने लग जाएं
Watch: बीमार बुजुर्ग को खुश करने के लिए घरवालों ने हॉस्पिटल में किया भांगड़ा, देखिए वायरल वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















