यमराज का वीक ऑफ है... स्कूटी को कार ने मारी जोरदार टक्कर, उछलकर सीधा खड़ा हो गया शख्स; देखें वीडियो
तेज रफ्तार कार आती है और स्कूटर वाले को जोर से टकरा देती है, जिससे वह दोनों कारों के बीच सैंडविच हो जाता है. वीडियो देखने के बाद एक बार के लिए आपकी सांसे अटक जाएगा लेकिन फिर आप राहत की सांस लेंगे.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सड़क पर घटे एक हैरान कर देने वाले हादसे का सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स स्कूटर पर आ रहा है और सामने वाली कार गड्ढे की वजह से धीरे चलने लगती है. इसी बीच पीछे से एक तेज रफ्तार कार आती है और स्कूटर वाले को जोर से टकरा देती है, जिससे वह दोनों कारों के बीच सैंडविच हो जाता है. वीडियो देखने के बाद एक बार के लिए आपकी सांसे अटक जाएगा लेकिन फिर आप राहत की सांस लेंगे.
दो कारों के बीच सेंडविच बना स्कूटर सवार
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि सड़क पर कार के पीछे एक शख्स स्कूटर लिए आ रहा है. आगे वाली कार गड्ढा आ जाने के कारण स्पीड धीरे हो कर लेती है, इतने में पीछे से एक तेज रफ्तार कार आती है और स्कूटर वाले को ठोक देती है, जिसके बाद बेचारे स्कूटर वाले का तो दो कारों के बीच सेंडविच बन जाता है. इस डरावने नजारे में सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि जैसे ही स्कूटर वाला दो कारों के बीच फंसा, वह अचानक उछलकर बाहर आ जाता है और सड़क पर खुद को झड़ते हुए खड़ा कर लेता है. यह देखकर लगे कि यमराज का वीक ऑफ था और किसी तरह इस शख्स ने मौत को मात दे दी.
ज़रूरी नहीं आप अच्छी ड्राइव करते हैं तो आप रोड पर सेफ हैं ।
— Vikas Rawat (@TweetViku) September 5, 2025
कभी कभी ऊँट पर बैठे व्यक्ति को भी कुत्ता काट लेता है ।
ख़ुद ही देख लो 👇 pic.twitter.com/HVnBB2fRK4
यूजर्स रह गए हैरान, फिर ली राहत की सांस
वीडियो में फुटेज इतनी तेजी और डरावनी स्थिति दिखाता है कि लोग सोशल मीडिया पर इसे देखकर दंग रह गए. किसी ने इसे “हॉरर और कॉमेडी का मिक्स” बताया तो किसी ने लिखा कि “इतना भाग्य किसके पास हो सकता है”. इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं कि यह अब तक का सबसे चौंकाने वाला सड़क हादसा है जिसमें कोई गंभीर चोट नहीं आई. वीडियो को @TweetViku नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक
Source: IOCL























