Video: फ्री की बिरयानी के लिए गंदी करतूत, वेज थाली में खुद डाल दी हड्डी, चालाकी कैमरे में कैद
Gorakhpur Viral Video: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रेस्टोरेंट में युवक ने वेज थाली में हड्डी मिलने का आरोप लगाकर हंगामा किया, लेकिन CCTV से एक पूरी घटना का खुलासा हुआ. देखिए वायरल वीडियो.

UP News: 31 जुलाई की रात एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया जब करीब 12 से 13 युवक एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे. कुछ लोगों ने वेज खाना ऑर्डर किया था, तो कुछ ने नॉनवेज. खाना आ चुका था और सब अपने-अपने खाने में लगे थे, तभी एक युवक अचानक चिल्लाने लगा, “क्या निकला है दिखाइए? हड्डी है! वेज में हड्डी निकली है.”
वेज बिरयानी में खुद डाल दी हड्डी
उसके इतना बोलते ही रेस्टोरेंट का माहौल बिगड़ गया. वहां मौजूद दूसरे ग्राहकों और स्टाफ के बीच हड़कंप मच गया. युवक ने रेस्टोरेंट पर आरोप लगाया कि उन्होंने वेज थाली में नॉनवेज परोस दिया. उसने तेज आवाज में कहा, “कोई सफाई नहीं है यहां पर देखिए, वेज में हड्डी निकली है.”
हंगामा इतना बढ़ गया कि रेस्टोरेंट का स्टाफ भी हैरान रह गया. लेकिन जब रेस्टोरेंट के मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज देखा, तो पूरी सच्चाई सामने आ गई.
CCTV से पता चली सच्चाई
वीडियो में साफ दिखा कि जिस युवक ने शिकायत की, उसका एक दोस्त जो नॉनवेज खा रहा था, उसने अपनी प्लेट से हड्डी उठाकर दूसरे लड़के को दी. फिर वह लड़का बड़ी चालाकी से वह हड्डी वेज खाना खा रहे युवक की थाली में डाल देता है. यह घटना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की बताई जा रही है.
यह पूरा घटनाक्रम CCTV में रिकॉर्ड हो चुका था, जिससे यह साबित हो गया कि यह आरोप झूठा और जानबूझकर किया गया था. इस घटना के बाद रेस्टोरेंट ने आरोप लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है, ताकि भविष्य में कोई इस तरह झूठा आरोप लगाकर प्रतिष्ठानों की छवि न बिगाड़े. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने युवक की काफी निंदा की.
ये भी पढ़ें-
Video: स्कूल में बच्चे के ऊपर छत से गिरा प्लास्टर, सिर में लगी भयंकर चोट, सामने आया हादसे का वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















