RCB की विक्ट्री परेड में फैंस की भीड़ हुई बेकाबू, भगदड़ मचने से माहौल बिगड़ा, देखें वीडियो
RCB Victory Parade Stampede: ट्राॅफी जीतने के बाद आरसीबी की विक्ट्री परेड से पहले ही भगदड़ मच गई है. जिसमें कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है. हादसे के बहुत से वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

RCB Victory Parade Stampede: कल यानी 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था. दोनों ही टीमें पिछले 17 साल से ट्रॉफी का इंतजार कर रही थीं. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का यह इंतजार पूरा हुआ और 17 साल के बाद रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने ट्रॉफी जीती.
इतने लंबे इंतजार के बाद ट्रॉफी जीतने की खुशी में 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की विक्ट्री परेड निकाली जाएगी. लेकिन उससे पहले ही एक बड़ा हादसा हो गया है. आपको बता दें विक्ट्री परेड से पहले ही भगदड़ मच गई है. जिसमें कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है. हादसे के बहुत से वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
RCB विक्ट्री परेड से पहले मची भगदड़
आईपीएल के 18वें सीजन का टाइटल जीतने के बाद एक और जहां बेंगलुरु फैंस की खुशी सातवें आसमान पर थी. तो वहीं विक्ट्री परेड की सुनने के बाद तो विराट कोहली के साथ अपने बाकी स्टार प्लेयर्स को देखने के लिए बेताब हो गए. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की विक्ट्री परेड होनी है लेकिन उससे पहले ही एक खतरनाक दर्दनाक हादसा भी हो गया है. आपको बता दें चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर फैंस की इतनी भीड़ थी कि वहां भगदड़ मच गई है. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर से वायरल हो रहा है इस वीडियो में भगदड़ के दौरान घायल हुए व्यक्ति को स्ट्रेचर पर उठाकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं.
TRAGIC: RCB’s victory celebrations at Chinnaswamy Stadium end in chaos.
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) June 4, 2025
~ A STAMPEDE takes 3 lives, including a child.
Many injured. All for Cricket.bNo celebration is worth a life. Please don’t lose your life over it🙏🏼 pic.twitter.com/xyRSqKFe8X
इस वीडियो में देखें बेकाबू भीड़
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं. किस तरह आरसीबी के फैंस की बेकाबू भीड़ स्टेडियम के बाहर मौजूद नजर आ रही है भीड़ इतनी है कि आप देख सकते हैं. जमीन पर पैर रखने के लिए भी जगह नहीं है. यहां कुछ लोग जमीन पर गिरे हुए भी नजर आ रहे हैं.
RCB की विक्ट्री परेड में भगदड़ दुखद हादसा 😭
— PretMeena (@PretMeena) June 4, 2025
कब तक इनमें युवा आम जन की जान जाएगी #Stampade #chinnaswamystadiumpic.twitter.com/JHC3aA4SCI
लोग एक दूसरे के ऊपर पैर रख कर गुजरे
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आरसीबी की विक्ट्री परेड से पहले मची भगदड़ में मरने वालों लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं. किस तरह लोग एक दूसरे के ऊपर पैर रखकर गुजर रहे हैं.
The death toll at Chinnaswamy Stadium, Bangalore, has increased. A total of 4 people including one kid died due to being stamped in the Victory Parade of RCB#RCBvPBKS #Stampade #Bangalore #Victoryparede pic.twitter.com/MeEFNOBOb3
— Dr. Kiran J Patel (@kiranpatel1977) June 4, 2025
गेट के बाहर लोगों की भीड़
इस वीडियो में आप देख सकते हैं. गेट के बाहर किस तरह फैंस की भीड़ नजर आ रही है. जो गेट को तोड़ के अंदर जाने के लिए आमादा है. बता दें अचानक से इतने लोगों के एक साथ आने के चलते ही हालात बेकाबू हुए और भददड़ मची.
#BREAKING | 8 dead, at least 55 injured in stampade at Chinnaswamy Stadium during RCB felicitation ceremony #Rcb pic.twitter.com/ercPtY9kgf
— Boss cults (@Darshancults07) June 4, 2025
यह भी पढ़ें: RCB के लिए रुक गई शादी, जीतने के बाद जमकर झूमे दूल्हा-दुल्हन- वीडियो हो रहा वायरल
Source: IOCL






















