RCB के लिए रुक गई शादी, जीतने के बाद जमकर झूमे दूल्हा-दुल्हन- वीडियो हो रहा वायरल
जैसे ही RCB ने 18 साल बाद अपनी पहली ट्रॉफी जीती, वहां मौजूद सभी लोग खुशी से झूम उठे, और दूल्हा-दुल्हन भी इस जश्न में शामिल हो गए. वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है.

Trending Video: भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक जुनून है और जब बात RCB की पहली IPL ट्रॉफी की हो, तो ये जुनून शादी के मंडप तक भी पहुंच गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शादी समारोह के दौरान मेहमानों ने शादी की रस्मों को रोककर RCB बनाम PBKS का फाइनल मैच देखा. जैसे ही RCB ने 18 साल बाद अपनी पहली ट्रॉफी जीती, वहां मौजूद सभी लोग खुशी से झूम उठे, और दूल्हा-दुल्हन भी इस जश्न में शामिल हो गए. लोग नए नवेले जोड़े को छोड़ विराट कोहली को चीयर करने लगे.
दूल्हा दुल्हन को छोड़ विराट का जश्न मनाने लगे लोग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के मंडप के पास एक बड़ी LED स्क्रीन लगाई गई थी, जिस पर मैच का लाइव टेलीकास्ट हो रहा था. जैसे ही RCB ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की, वहां मौजूद सभी लोग खुशी से चिल्लाने लगे और शादी का माहौल एक क्रिकेट स्टेडियम में बदल गया.
Crazy Stuff😭 (people paused the wedding to watch the Winning moment of @RCBTweets )
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 3, 2025
pic.twitter.com/uAFSU7XIkP
यह नजारा देखकर सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे, "ये सिर्फ भारत में ही हो सकता है." RCB की इस ऐतिहासिक जीत ने न केवल उनके फैंस को खुशी दी, बल्कि यह भी दिखा दिया कि भारत में क्रिकेट का क्रेज किस हद तक है. जब शादी जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर भी लोग मैच देखने के लिए रुक जाते हैं, तो समझा जा सकता है कि क्रिकेट भारतीयों के दिलों में कितनी गहराई से बसा हुआ है.
यह भी पढ़ें: मौत को छूकर टक से वापस...तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, फिर ऐसे बच गई जान
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आरसीबी के जीतने के बाद देश विकसित हो गया है. एक और यूजर ने लिखा...बेचारे दूल्हा दुल्हन का तो पैसा बर्बाद हो गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आरसीबी में बहुत खोजने के बाद शायद बेंगलुरु का एक खिलाड़ी दिखाई दे जाए.
यह भी पढ़ें: यमराज का चचिया ससुर...मगरमच्छों के बीच जाकर खाना खिलाता दिखा शख्स, वीडियो देख सिहर उठेंगे आप
Source: IOCL























