भाई की मौत के बाद लगातार इंस्टा रील शेयर कर रही राजा रघुवंशी की बहन, जमकर भड़क रहे यूजर्स
जहां एक ओर सृष्टि भाई के निधन के बाद गहरे सदमे और इमोशनल पोस्ट के जरिए अपनी भावनाएं जाहिर करती नजर आती हैं, वहीं दूसरी ओर अपने अकाउंट पर स्पा, ब्यूटी प्रोडक्ट्स के प्रमोशन्स भी शुरू कर दिए हैं.

सोशल मीडिया की दुनिया में अक्सर ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जहां एक तरफ लोग अपने दर्द और जज्बात जाहिर करते हैं, तो दूसरी तरफ कुछ इसे अपने फायदे के लिए भी इस्तेमाल करते हैं. हाल ही में राजा रघुवंशी के परिवार में आई इस बड़ी त्रासदी के बाद उनकी बहन सृष्टि रघुवंशी की सोशल मीडिया एक्टिविटी ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.
जहां एक ओर सृष्टि भाई के निधन के बाद गहरे सदमे और इमोशनल पोस्ट के जरिए अपनी भावनाएं जाहिर करती नजर आती हैं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने अचानक से अपने अकाउंट पर स्पा, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और अन्य ब्रांड्स के प्रमोशन्स भी शुरू कर दिए हैं. ये विरोधाभास कई लोगों को पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग होने लगी है. लोग कहने लगे कि सृष्टि अपने भाई की मौत के ग़म को दिखावा बनाकर, उसी नाम और भावनाओं का फायदा उठाकर व्यूज और लाइक बटोर रही है.
Guy who was killed in Meghalaya, his sister is posting videos from the wedding to farm views and is also promoting Spa & Beauty parlor in the middle. Can’t believe such people exist 🫠 pic.twitter.com/YHK71wRbKv
— Gabbar (@GabbbarSingh) June 9, 2025
राजा रघुवंशी की बहन को यूजर्स ने किया ट्रोल
राजा रघुवंशी की मौत के बाद उनकी बहन सृष्टि ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर किए. कभी वह राजा की शादी के वीडियो लगाती है, तो कभी अपने स्पा का प्रचार करती है. इसी को देखकर लोग गुस्से में आ गए. एक सोशल मीडिया यूजर जिसका नाम गब्बर है, उसने सृष्टि की इंस्टा पोस्ट के स्क्रीनशॉट शेयर किए. उसने कहा कि सृष्टि अपने भाई की मौत का इस्तेमाल फेमस होने के लिए कर रही है.
View this post on Instagram
उसने ये भी लिखा "एक तरफ भाई की शादी के वीडियो से लाइक ले रही है, दूसरी तरफ ब्यूटी पार्लर का एड चला रही है. ये बहुत गलत है." अब लोग कह रहे हैं कि दुख के वक्त ऐसा करना ठीक नहीं. कुछ लोगों को बहुत बुरा लगा है कि कोई अपने भाई की याद का इस्तेमाल इस तरह कर रहा है.
She’s Raja Raghuvanshi’s sister!
— Mikku 🐼 (@effucktivehumor) June 9, 2025
Woman literally using her brother’s deαth to get views on Instagram. 🙏🙏#SonamRaghuvanshi pic.twitter.com/d4Ad9fOir1
यह भी पढ़ें: शर्म करो, हमरा ब्याह लीक नहीं हुआ लेकिन BPSC का पेपर...'खान सर' ने ले लिए बिहार सरकार के मजे; वीडियो वायरल
इस बात पर उठाए सवाल
एक तरफ जहां कुछ लोग कहते हैं कि किसी के भी जीवन में दुख और दर्द का इस्तेमाल करना गलत है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसे शोषण मानते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कमेंट्स में कई लोगों ने सृष्टि के इस व्यवहार को इंसानियत के खिलाफ बताया है और सवाल उठाए हैं कि क्या सचमुच वे अपने भाई की याद को सलामत रखना चाहती हैं या फिर ये सब महज पब्लिसिटी पाने का जरिया है. कई यूजर्स ने यह भी कहा कि अगर सृष्टि सच में भाई की याद में डूबी होती तो वह इस तरह प्रमोशन और विज्ञापन नहीं करती.
यह भी पढ़ें: सो रहे शख्स के पास से गुजर गई मौत, वीडियो देख दहल गया यूजर्स का दिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















