BSF जवानों को ले जाने के लिए आई खटारा ट्रेन, वंदे भारत में बैठे IPL खिलाड़ियों की फोटो शेयर करने लगे लोग
वीडियो में जो ट्रेन दिख रही है उसे लेकर लोगों ने आरोप लगाया है कि इसे डंप यार्ड से उठाकर जस का तस सेवा में दे दिया गया है. यहां तक कि उसकी सफाई भी नहीं की गई है.

Trending Video: देश में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने बहस छेड़ दी है. ये वीडियो सीधे देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर सवाल उठा रहा है. इसमें एक ऐसी ट्रेन दिखाई गई है, जिसे देखकर किसी को भी हैरानी हो जाए. वजह ये है कि इस ट्रेन में सफर करने वाले हैं देश के वो जवान जो अमरनाथ यात्रा के दौरान ड्यूटी निभाने जा रहे हैं.
ये वही जवान हैं जो देश की सीमाओं पर हर मौसम में डटे रहते हैं. लेकिन जब उनकी बारी आरामदायक यात्रा की आई, तो उनके लिए जो ट्रेन दी गई उसकी हालत ऐसी थी कि लोग देखकर भड़क उठे. वीडियो में जो ट्रेन दिख रही है उसे लेकर लोगों ने आरोप लगाया है कि इसे डंप यार्ड से उठाकर जस का तस सेवा में दे दिया गया है. यहां तक कि उसकी सफाई भी नहीं की गई है.
View this post on Instagram
1200 जवानों के लिए कबाड़ ट्रेन
वायरल वीडियो में दिखाई गई इस ट्रेन को देखकर किसी कबाड़खाने की हालत याद आ जाती है. सीटों की गद्दियां फटी हुई हैं, उनके अंदर की घास बाहर झांक रही है. डिब्बों की छतों में दरारें हैं और कई जगह जुगाड़ से उसे टिकाया गया है. पंखों की हालत ऐसी है जैसे कब से जंग खा रहे हों. कुल मिलाकर पूरी ट्रेन की हालत बिल्कुल खस्ताहाल नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में करीब 1200 बीएसएफ के जवानों को अमरनाथ यात्रा पर ड्यूटी देने के लिए भेजा जा रहा था. बताया गया है कि वीडियो वायरल होने के बाद कुछ अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है.
Indian Railways
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) June 11, 2025
For BSF For IPL pic.twitter.com/7yXESMDyNr
आईपीएल खिलाड़ियों के लिए लग्जरी वंदे भारत
अब इस वीडियो के वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर सरकार और रेलवे पर सवाल उठाने लगे हैं. लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर और ज्यादा है क्योंकि कुछ ही हफ्ते पहले जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी थी तब दिल्ली में खिलाड़ियों को सुरक्षित लाने के लिए वंदेभारत जैसी लग्जरी और एसी ट्रेन भेजी गई थी. अब आम लोग ये सवाल उठा रहे हैं कि देश के खिलाड़ियों को तो पूरी सुविधा दी जाती है, लेकिन जो सैनिक दिन-रात सीमा पर देश की रक्षा कर रहे हैं, उन्हें कबाड़ा ट्रेन में क्यों भेजा जाता है? क्या उनकी सुरक्षा और सम्मान उतना जरूरी नहीं है?
यह भी पढ़ें: प्रदर्शन कवर कर रही ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर को लगी पुलिस की गोली, कैमरे पर कैद हुई दर्दनाक घटना
सरकार पर सवाल उठा रहे यूजर्स
इस पूरे मामले पर अब माहौल गरमा गया है. कई बड़े नेताओं, सेना के पूर्व अधिकारियों और आम नागरिकों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सभी का एक ही सवाल है कि जो जवान देश के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं, क्या उन्हें इतनी बुनियादी सुविधा भी नहीं मिलनी चाहिए? सोशल मीडिया पर यह मुद्दा लगातार तूल पकड़ रहा है और लोग सरकार से इस पर जवाब मांग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वाह रेल मंत्री जी, फुर्सत मिल जाए तो झांक लीजिएगा इधर. एक और यूजर ने लिखा...जवानों का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान.
यह भी पढ़ें: इन्हें भी निबंध लिखना पड़ेगा... स्कूल की ड्रेस में थार चलाते दिखे बच्चे, वायरल रील देखकर आग बबूला हुए लोग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















