इसे देखकर तो डॉली चायवाला भी शरमा जाएगा... पंजाब के सोडा किंग का वीडियो हुआ वायरल
Punjab Soda King Viral Video: पंजाब के इस सोडा बनाने वाले की स्टाइल के लोग हुए दीवाने. सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर लोग बोल रहे हैं इसे देखकर तो डाॅली चायवाला भी शरमा जाएगा.

Punjab Soda King Viral Video: सड़क के किनारे भारत में आपको बहुत सारे चाय वाले, खाना बनाने वाले, सोड़ पिलाने वाले तरह-तरह के स्ट्रीट फूड वेंडर्स मिल जाएंगे. पिछले कुछ समय से बात की जाए तो इस तरह के बहुत से स्ट्रीस फूड वेंडर्स नजर आए हैं. जिनमें कईयों ने तो सोशल मीडिया पर काफी ख्याति भी हासिल की है. इनमें डॉली चायवाला ने अलग ही लेवल पर जाके पाॅपुलैरिटी हासिल की है.
नागपुर के डॉली चायवाला के साथ अब बाॅलीवुड के सेलेब्रिटिज भी नजर आते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सोडा बनाने वाले का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें सोडा बनाने वाले का अंदाज सबको पसंद आ रहा है. बहुत से लोग तो कह रहे हैं इस सोडे वाले को देखकर डॉली चायवाला भी शरमा जाएगा. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो.
पंजाब के सोडा वाले का वीडियो वायरल
नागपुर के डाॅली चाय वाले का वीडियो वायरल होने के बाद उसे सोशल मीडिया ने स्टार बना दिया है. अब ऐसे ही बहुत से छोटे-मोटे खाने पीने के सामान बेचने वाले अलग स्टाइल के लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो पंजाब से सामने आया है. जहां एक सोडा बनाने वाले की स्टाइल लोगों को खूब पसंद आ रही है.
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में मैच के दौरान हुई नए मेहमानों की एंट्री, लोग बोले- अफ्रीका की इज्जत बचाने आए हैं
सोडा बनाने वाला बाल्टी में बर्फ डाल उसमें एक साथ दो सोडे की बोतल खाली करता दिखता है. इसके बाद बड़े ही अलग तरीके से सोडे में नींबू डालता हुआ दिखता है. इस बीच वह अपने नींबू पानी सोडा के लिए गाना गाता हुआ भी नजर आ रहा है. सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है इस अनोखे सोडे वाले का वीडियो.
यह भी पढ़ें: एयर इंडिया प्लेन क्रैश से ठीक पहले का बताकर फेसबुक लाइव हो रहा वायरल, यूजर्स ने बता दिया सच
View this post on Instagram
डॉली चायवाला भी देख के शरमा जाए
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को @ludhianalive नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक कई हजार लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों के काफी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए है 'वैसे इस लेमन जूस को बनने में कितने दिन लग जाते हैं.' एक और यूजर ने लिखा है ''पहले ये सर्कस में काम करता था'
यह भी पढ़ें: रिसेप्शन के दौरान खान सर की पत्नी ने दिखाया अपना चेहरा? जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























