रिसेप्शन के दौरान खान सर की पत्नी ने दिखाया अपना चेहरा? जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
Khan Sir Wife Viral Video: 2 जून को पटना में खान सर की शादी का रिसेप्शन था. रिसेप्शन के दौरान उनकी वाइफ का घूंघट उठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Khan Sir Wife Viral Video: सोशल मीडिया पर अब सिर्फ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, क्रिकेटर्स और पॉलीटिशियंस का ही बोलबाला नहीं रहता, बल्कि पिछले कुछ अरसे से टीचर्स का भी काफी बोलबाला है. जिनमें बात की जाए तो विकास दिव्यकीर्ति, अवध ओझा और खान सर जैसे टीचर सोशल मीडिया पर खूब छाए रहते हैं. आए दिन इनका कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है. युवाओं के बीच में इन टीचर्स की भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.
हाल ही में बिहार के खान सर ने शादी की है. और पटना में उन्होंने 2 जून को रिसेप्शन दिया था. रिसेप्शन के दौरान उनकी वाइफ घूंघट में थी. और अब उनका घूंघट उठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. चलिए बताते हैं आपको इस वीडियो को हकीकत.
खान सर की वाइफ ने दिखाया अपना चेहरा
2 जून को पटना में खान सर ने अपनी शादी का रिसेप्शन दिया था .जहां अलग-अलग क्षेत्र के बड़े-बड़े दिग्गज शामिल हुए थे. रिसेप्शन के दौरान एक खास बात यह रही कि खान सर की वाइफ ने घूंघट ओढ़ा हुआ था. सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी बहस छिड़ गई थी. क्या उनकी वाइफ को घूंघट ओढ़ना चाहिए था या नहीं. इसी बीच खान सर की शादी के रिसेप्शन से एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: कल से ऑफिस नहीं आऊंगा क्योंकि मेरे खेत...शख्स ने नौकरी छोड़ने की दी ऐसी वजह, हंस हंसकर पागल हुए लोग
इस वीडियो में दिख रहा है कि खान सर की पत्नी अपने दोनों हाथों से अपने चेहरे का घूंघट उठा रही है. और लोगों को अपना चेहरा दिख रही है. घूंघट उठाने के बाद खान सर की वाइफ मुस्कुराती हुईं नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: सीट को लेकर दो यात्रियों में मारामारी! पहले काटा फिर टांग पकड़ घसीटा, जमकर चले लात घूंसे
असली नहीं है वीडियो
आपको बता दें सोशल मीडिया पर खान सर की वाइफ ने रिसेप्शन के दौरान अपना घूंघट उठाया कहकर वायरल किया जा रहा वीडियो असली वीडियो नहीं है. दरअसल यह वीडियो एआई जेनरेटेड वीडियो है. इसे बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है. यानी कि यह फर्जी वीडियो और ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी बड़ी शख्सियत के साथ इस तरह की हरकत की गई है. पिछले कुछ समय में ऐसे ढेरों उदाहरण देखने को मिले हैं. बहुत से लोग इस वीडियो को असली मानकर शेयर भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मिल गई बच्चे को झट से सुलाने की निंजा टेक्निक, नर्स ने 12 सेकेंड में कर दिया ये काम- वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















