एयर इंडिया प्लेन क्रैश से ठीक पहले का बताकर फेसबुक लाइव हो रहा वायरल, यूजर्स ने बता दिया सच
Air India Plane Crash Viral Video: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे विमान हादसे से पहले का फेसबुक लाइव बताया जा रहा है. जानें इसकी हकीकत.

Air India Plane Crash Viral Video: 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है. एयर इंडिया के इस विमान में सफर कर रहे 242 यात्रियों में से 241 यात्रियों ने अपनी जान गवा दीं. प्लेन में सिर्फ एक ही यात्री की जान बची. जिसने क्रैश से ठीक पहले एमरजैंसी एग्जिट से छलांग लगा दी थी.
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद के बहुत से वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. तो इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर और वायरल हो रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि यह वीडियो विमान हादसा होने से ठीक पहले का फेसबुक लाइव है. क्या है इस वीडियो की सच्चाई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर खुद बता दिया है.
प्लेन हादसे से पहले का फेसबुक लाइव वायरल
सोशल मीडिया पर अहमदाबाद विमान हादसे से पहले का फेसबुक लाइव बता कर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स अपने मोबाइल फोन पर वीडियो रिकॉर्डिंग करता हुआ नजर आ रहा है. पहले वह विमान की खिड़की से बाहर का नजारा दिखता है और फिर खुद का चेहरा इसके बाद वह प्लेन के अंदर बैठे और यात्रियों की ओर अपना कैमरा करता है.
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में छा रहा Labubu टॉय का फीवर, अब रोहित शर्मा के घर भी पहुंचा ये क्यूट क्रेज
इतने में ही प्लेन नीचे की ओर आता है और क्रैश हो जाता है उसका मोबाइल हाथ से गिर जाता है उसमें कैमरा यह सब रिकॉर्ड कर लेता है. लेकिन आपको बता दें यह वीडियो अहमदाबाद प्लेन क्रैश का नहीं है. यूजर्स ने इसके इस वीडियो की सच्चाई बताई है. तो प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो ने भी इस बात की पुष्टि की है.
ब्रेकिंग 🚨 अहमदाबाद विमान हादसे का लाइव वीडियो सामने आया! सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना 🙏#AirIndia #Ahemdabad #PlaneCrash#ahmedabadplanecrash #ahmedabadairport pic.twitter.com/3yU1zyqccv
— Devansh (@Devansh91982163) June 12, 2025
यह भी पढ़ें: मूवी थिएटर की पार्किंग से निकल आया ये खतरनाक दरिंदा, देखते ही सहम गए लोग
सोशल मीडिया पर एक पुरानी वीडियो को अहमदाबाद विमान हादसे से जोड़कर साझा किया जा रहा है। #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 12, 2025
▶️ वीडियो नेपाल में जनवरी 2023 में हुए विमान हादसे की है।
▶️ आधिकारिक स्त्रोतों से प्राप्त सूचनाओं पर ही भरोसा करें।
▶️ अहमदाबाद विमान हादसे से जुड़ी प्रामाणिक जानकारी के… pic.twitter.com/5YUtbGbsa7
नेपाल विमान हादसे का है वीडियो
अहमदाबाद विमान हादसे का फेसबुक लाइव कहकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा. यह वीडियो दरअसल नेपाल में हुए विमान हादसे का है. नेपाल विमान हादसे में विमान के अंदर एक यात्री फेसबुक लाइव कर रहा था. तभी लैडिंग के दौरान अचानक से हादसा हो गया और वह मूमेंट कैमरे में कैद हो गया. साल 2023 में हुए इस विमान हादसे में 68 लोगों की मौत हुई थी.
यह भी पढ़ें: 'गोइंग बैक हैपिली...' प्लेन क्रैश होने से ठीक पहले ब्रिटिश नागरिकों ने शूट किया था वीडियो, अब हो रहा वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























