पुनीत सुपरस्टार के पल्ले पड़ गया IITian बाबा, वीडियो बनाते हुए कहा- 'ये गांजा सप्लाई कर रहा है'
IITian बाबा और पुनीत सुपरस्टार का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें पुनीत सुपरस्टार राजस्थान की सड़कों पर घूमते दिख रहा है. इसी दौरान उनकी मुलाकात IITian बाबा अभय सिंह से हो जाती है.

Puneet Superstar IIT Baba Viral Video: महाकुंभ से वायरल हुए IITian बाबा अभय सिंह लगातार चर्चा में बने हुए हैं. बीते दिनों उन्हें जयपुर पुलिस ने गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस दौरान आईआईटियन बाबा ने खुद के पास गांजा रखने की बात भी स्वीकार की थी. हालांकि, पुलिस ने उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया था. अब एक बार फिर से IITian बाबा चर्चा में आ गए हैं. हालांकि, इस बार वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पुनीत सुपरस्टार के पल्ले पड़ गए हैं.
IITian बाबा और पुनीत सुपरस्टार का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुनीत सुपरस्टार राजस्थान की सड़कों पर घूमते दिख रहा है. इसी दौरान उसकी मुलाकात IITian बाबा अभय सिंह से हो जाती है, जिसके बाद पुनीत सुपरस्टार वीडियो बनाते हुए कहते हैं कि IITian बाबा गांजा सप्लाई कर रहा है, इसे गिरफ्तार किया जाए.
ऐसा था बाबा का रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो में पुनीत सुपरस्टार IITian बाबा का वीडियो बनाते हुए दिख रहे हैं. IITian बाबा के हाथ में दो झोले हैं. पुनीत सुपरस्टार वीडियो में दावा कर रहे हैं कि IITian बाबा राजस्थान में गांजा सप्लाई कर रहा है. इस वीडियो को इतना ज्यादा शेयर करो कि इसे पकड़ा जाए. इस दौरान IITian बाबा का रिएक्शन मजेदार है. वह पुनीत सुपरस्टार की बातों पर बस हंसते दिख रहे हैं. वहीं पुनीत सुपरस्टार अपने फॉलोवर्स से अपील कर रहे हैं कि इसे पुनीत सुपरस्टार की पावर दिखा दो.
View this post on Instagram
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
पुनीत सुपरस्टार की इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं तो कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, पुनीत भाई हम आप की हर वीडियो देखते हैं और बहुत प्यार भी देते हैं पर बाबा लोगों को मत बोलो प्लीज वरना बाबा के चाहने वालों ने पॉवर दिखा दी अच्छा नहीं रहेगा. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा मैं अकेले गाली दूंगा तो फस जाऊंगा कोई मेरा साथ दो. एक अन्य यूजर ने लिखा, इसकी ऐसी हरकतों की वजह से जोगिंदर ने nice लिखना छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: ये तो हद हो गई! कपल ने पहला एक्सीडेंट भी किया सेलिब्रेट, लोग बोले- ऐसे और भी मौके आएंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























