मनचले से परेशान हो छात्रा ने भाई से की शिकायत! रंगेहाथों धरकर ऐसा कूटा कि उतर गया आशिकी का सारा भूत- वीडियो वायरल
इस बार एक छात्रा ने एक मनचले को ऐसा सबक सिखाया कि हवस के साथ साथ उसकी आशिकी का भूत भी साथ साथ उतर गया. वीडियो देखने के बाद आपके दिल को भी तसल्ली आ ही जाएगी.

इस देश में किसी भी हर चीज की कमी आ सकती है लेकिन मनचले आशिक आपको देश की हर गली में थोक के भाव मिल जाएंगे. ये लोग हर गली चौक और चौराहे पर खड़े होकर हर आती जाती लड़की को छेड़ते हैं और ये उम्मीद लगाते हैं कि कैसे भी कोई लड़की इनसे फंसे और उस पर ये अपनी हवस का दांव खेल जाएं. लेकिन इस बार एक छात्रा ने एक मनचले को ऐसा सबक सिखाया कि हवस के साथ साथ उसकी आशिकी का भूत भी साथ साथ उतर गया. वीडियो देखने के बाद आपके दिल को भी तसल्ली आ ही जाएगी.
हापुड़ में बीच चौराहे हुई मनचले की कुटाई
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के हापुड़ का बताया जा रहा है. वीडियो में चौराहे पर खड़ी भीड़ एक मनचले को पकड़कर कूटती दिखाई दे ही है. मनचले को लोगों ने घेरा हुआ है और लोग उस पर लात घूंस और चांटे बरसाते दिखाई दे रहे हैं. पिटते हुए मनचला पूरी कोशिश कर रहा है कि भीड़ से बच जाए लेकिन लोगों का हुजूम इतना है कि हर कोई उस पर हाथ साफ करता दिखाई दे रहा है. मनचला जिस लड़की को आते जाते छेड़ता था उसका भाई मनचले पर हेलमेट लेकर टूट पड़ता है जिसके बाद लोग उसे रोकते हैं जिससे कोई बड़ी अनहोनी नहीं होती.
हापुड़ में धरा गया मनचला...कोचिंग जाती छात्रा को रोज करता था परेशान, भाई को पता लगा तो पकड़कर रगड़ दिया. pic.twitter.com/hVuEuAzM3P
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) September 8, 2025
क्या है पूरा मामला, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा
दरअसल, हापुड़ की बताई जा रही ये छात्रा रोज कोचिंग जाती थी जिसे एक मनचला आते जाते छेड़ता था. कई दिनों तक लड़की ने घर पर नहीं बताया लेकिन जब पानी सिर से ऊपर निकल गया तो लड़की अपने भाई को साथ लेकर आई. इसके बाद मनचले ने उसके साथ फिर से वही हरकत दोहरा दी और इस बार वो धरकर कूट दिया गया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसे देखने के बाद यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक
यूजर्स बोले, पब्लिक ही इलाज करती है
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बहुत खूब, इन मनचलो को पाकिस्तान भेज देना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...ऐसे लोगों का इलाज पब्लिक ही करती है, पुलिस के बस की ये बात ही नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कुटाई कम हुई है, और रगड़ना चाहिए था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















