महिला ने बताई गजब की तकनीक! चंद सेकंड्स में ठंडी हो जाएगी धूप में खड़ी कार, वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो इस गर्मी में आपकी सबसे बड़ी मुश्किल का बेहद आसान और देसी तोड़ लेकर आया है. वीडियो में एक महिला बिना किसी खर्चे के सिर्फ कुछ सेकंड में कार को ठंडा करने का तरीका बता रही हैं.

जून की धूप, जलता आसमान और उसमें खड़ी आपकी कार. अंदर बैठते ही ऐसा महसूस होता है जैसे किसी भट्टी में कदम रख दिया हो. एसी ऑन करने के बाद भी राहत मिलने में वक्त लगता है और तब तक पसीने से नहाना तय है. इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस गर्मी में आपकी सबसे बड़ी मुश्किल का बेहद आसान और देसी तोड़ लेकर आया है. वीडियो में एक महिला प्रोफेसर बिना किसी खर्चे और तकनीक के सिर्फ कुछ सेकंड में कार को ठंडा करने का तरीका बता रही हैं, जिसे जानकर हर कोई दंग है.
गर्मी में भट्टी बनी कार को ठंडा करने का प्रोफेसर ने बताया आसान तरीका
तेज गर्मी में धूप में खड़ी कार किसी तंदूर से कम नहीं लगती. कई लोग तो कार में बैठने से पहले एसी चालू कर छोड़ देते हैं ताकि थोड़ी ठंडक मिल सके, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो आम सोच को चुनौती देता नजर आ रहा है. इस वीडियो में एक महिला प्रोफेसर गर्म कार को सिर्फ कुछ सेकंड में ठंडा करने की अनोखी तरकीब बताती हैं और वो भी बिना एसी चलाए. वीडियो में प्रोफेसर समझाती हैं कि अगर कार धूप में खड़ी रही है और उसमें बैठते ही आप एसी ऑन कर देते हैं, तो कार को पूरी तरह ठंडा होने में 5 मिनट या उससे ज्यादा भी लग सकते हैं, लेकिन एक स्मार्ट तरीका है जिससे आप उसी कार को महज कुछ सेकंड्स में ही ठंडा महसूस कर सकते हैं.
View this post on Instagram
इस ट्रिक से तुरंत मिलेगी राहत
उनकी ट्रिक है कि सबसे पहले ड्राइवर की सीट के सामने की खिड़की (जो ड्राइवर के अपोजिट साइड हो) को खोल दीजिए. फिर ड्राइवर साइड का दरवाजा खोलिए और उसे बार-बार खोलकर बंद कीजिए. ऐसा करने से कार के अंदर जमा गरम हवा यानी हीट प्रेशर तेजी से बाहर निकलता है और कार के अंदर बाहर की ठंडी हवा का सर्कुलेशन बनने लगता है. इसका असर कुछ ही सेकंड में महसूस होने लगता है और कार के अंदर बैठना आसान हो जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग अपनी कार पर इसे आजमा चुके हैं और उनका कहना है कि ये ट्रिक वाकई कारगर है. न कोई गैजेट चाहिए, न कोई पैसे खर्च करने की जरूरत. बस थोड़ी समझदारी और कुछ सेकंड का धैर्य.
यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियो
यूजर्स भी हुए हैरान
वीडियो को fryrsquared नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या यह गर्मी से भरे बेडरूम के लिए भी कारगर सिद्ध होगा. एक और यूजर ने लिखा...ये तरकीब वाकई में कारगर है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस तकनीक को बताने के लिए आपका शुक्रिया.
यह भी पढ़ें: सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















