पूल में डूब रहा था डॉगी, तभी आ गया पिटबुल, आगे Video में जो हुआ वो आपको हैरान कर देगा
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि घर में बने एक स्विमिंग पूल में एक कुत्ते का बच्चा डूबने लगता है, तभी वहां एक पिटबुल आ जाता है. वीडियो में देखिए क्या हुआ आगे.

Trending Kutte Ka Video: सोशल मीडिया पर जानवरों को रेस्क्यू करने वाले हजारों वीडियो आपको देखने को मिल जायेंगे. कई वीडियो में तो खुद जानवर ही इंसानों की मदद करते नजर आते हैं, जिनमें कुत्ते सबसे ज्यादा नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक पिटबुल का वायरल हुआ, जो स्विमिंग पूल में डूब रहे एक अन्य कुत्ते के बच्चे (Puppy) की मदद करता दिखाई देता है.
ऑनलाइन एक अनोखा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक पिटबुल अपनी जान खतरे में डालकर दूसरे डॉगी की मदद करता नजर आता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के अंदर एक स्विमिंग पूल बना हुआ है, जिसमें एक छोटा कुत्ता तैरने के लिए संघर्ष करता हुआ दिखाई देता है. वहीं स्विमिंग पूल के पास अन्य छोटे डॉगी के साथ ही एक पिटबुल भी नजर आता है. इस डॉगी को डूबता देख पिटबुल तुरंत पूल में छलांग लगा देता है और इस अपने मुंह में दबा लेता है. तभी वहां कुत्तों का मालिक भी आ जाता है और दोनों की पूल से निकलने में मदद करता है. ये पूरी घटना ब्राजील में हुई जिसका सीसीटीवी फुटेज ऑनलाइन वायरल हो गया है.
वीडियो देखिए:
पिटबुल ने किया सबको हैरान
वीडियो में आपने देखा कि अपनी सूझबूझ और वफादारी का परिचय देते हुए, एक पिटबुल पूल में दूसरे कुत्ते को बचाने के लिए कूद जाता है. पिटबुल की वजह से ही इस कुत्ते की जान बच पाती है. पिटबुल को कुत्तों की सबसे खतरनाक प्रजातियों में से एक माना जाता है और इधर बीच पिटबुल अपने खतरनाक कारनामों की वजह से सुर्खियों में बने रहे. हालांकि, वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहे पिटबुल (Pitbull Video) के नेक कारनामे ने लोगों को हैरान कर दिया है.
ये भी पढ़ें:
डॉग के आगे फेल हुआ बच्चे का स्वैग, Video देखकर हंसी नहीं रुकेगी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























