मैं पैसा फेकूंगा और लाइसेंस बन जाएगा...जब कार्रवाई करने आए सरकारी अफसर को चाचा ने दिखाया आईना
अफसर शख्स से कहता है कि रिश्वत का खेल खत्म करने मैं आया हूं, तो उस शख्स का जवाब सुनकर खुद सरकारी अफसर भी हैरान रह गया और आसपास खड़े लोगों के चेहरे पर मानों किसी ने लाली रगड़ दी हो.

Trending Video: इस देश की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है भ्रष्टाचार. देश के हर गली हर कोने में किसी भी काम को कराने का शॉर्टकट और तेज तरीका है टेबल के नीचे से पैसों का लेन-देन, जिससे लगभग कोई भी सरकारी विभाग अछूता नहीं है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस बात की गवाही चीख-चीखकर दे रहा है. जहां गुड़गांव के एक सरकारी अफसर को शख्स खुलेआम सरकारी सिस्टम की हकीकत बताता दिखाई दे रहा है. जब अफसर शख्स से कहता है कि रिश्वत का खेल खत्म करने मैं आया हूं, तो उस शख्स का जवाब सुनकर खुद सरकारी अफसर भी हैरान रह गया और आसपास खड़े लोगों के चेहरे पर मानों किसी ने लाली रगड़ दी हो.
गुरुग्राम में अतिक्रमण हटाने पहुंचा था अफसर
दरअसल, गुरुग्राम के एक सरकारी अफसर इन दिनों अतिक्रमण और बगैर लाइसेंस वाले रेहड़ी और दुकानदारों को हड़काने को लेकर चर्चा में हैं. अफसर की ज्यादातर वीडियो में बगैर लाइसेंस रेहड़ी लगाने वाले लोगों और अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई दिखाई गई है. इसी कड़ी में शहर के ही एक मोहल्ले में जब बुलडोजर लेकर अफसर लोगों के बीच पहुंचे तो उन्होंने वहां खड़े एक दुकानदार को अपना परिचय दिया और पैसे गिनने का इशारा करते हुए कहा कि ये सब अब नहीं चलेगा. इसके बाद दुकानदार का जवाब सुनकर सरकारी अफसर समेत तमाम क्षेत्रीय मीडियाकर्मी सकते में आ गए.
View this post on Instagram
रिश्वत को लेकर लोकल शख्स ने बता दी सच्चाई
रिश्वतखोरी बंद करने के सवाल पर शख्स कहता है कि साहब आप ये सिस्टम बंद कर ही नहीं पाएंगे. आप अभी जाइए, मैं शाम को ही पैसे दूंगा और परसों मेरे घर पर लाइसेंस बनकर आ जाएगा. ऐसा सुनते ही अफसर भी हैरान रह जाता है. लोगों के मुंह से ऐसी ध्वनि निकलती है मानों उन्होंने कायनात का सबसे बड़ा और कड़वा सच सुन लिया हो. वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है, जिसे देखने के बाद यूजर्स भी अपने रिएक्शन देने से खुद को नहीं रोक पा रहे.
यह भी पढ़ें: बेटे ने मदर्स डे निबंध लिख खोली अपनी मां की पोल..फिर हुई ऐसी कुटाई कि मर गया अंदर का सुलेमानी कीड़ा
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को mohsin_ilyas3.5.94 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई ने सीधा जवाब दिया है बगैर कोई बकवास किए. एक और यूजर ने लिखा...सही कहा, इस सिस्टम की पोल खुलनी बहुत जरूरी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...चाचा ने एक दम सही बोला.
यह भी पढ़ें: लोगों का नाच देखकर सांड को आ गया गुस्सा, फिर टेंट में घुसकर बना दिया भूत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















