Video: पानी का जहाज लेकर निकला सामान बेचने, आइडिया देख रह जाएंगे दंग
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक बड़ा ही रोचक वीडियो देखा गया, इसमें एक शख्स को क्रिएटिव अंदाज में समुद्र किनारे अपनी दुकान पर सामान बेचते देखा जा रहा है.

Amazing Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कभी-कभी ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जो यूजर्स को हैरान करने के साथ ही नए-नए आइडियाज दे जाते हैं. जिन्हें देख कुछ यूजर्स अपने अंदर की क्रिएटिविटी (Creativity) को बाहर निकालते नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख हर किसी का मुंह खुला का खुला रह गया है.
हमारे देश में अक्सर लोगों को सड़क किनारे, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन या फिर पार्कों में पानी की बोतलों के साथ ही चिप्स और नमकीन बेचते देखा जाता है. दुकान और पैसे के अभाव में ऐसे लोग सड़क पर किसी लकड़ के पट्टे या फिर बाल्टी को ही अपनी दुकान बना लेते हैं. फिलहाल वायरल हो रहे इस वीडियो में हमें ऐसे ही एक क्रिएटिव शख्स को देख रहे हैं.
View this post on Instagram
शख्स ने दुकान से किया हैरान
वायरल हो रही क्लिप में एक शख्स समुद्र किनारे आने वाले पर्यटकों को सामान बेचते देख रहे हैं. इस दौरान हर कोई उस शख्स की दुकान को देख दंग रह गया है. उस शख्स ने ज्यदा से ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए अपनी छोटी सी दुकान को पानी के जहाज की शक्ल दी है.
क्रिएटिव अंदाज में बनाई दुकान
वीडियो में देखा जा रहा है कि वह शख्स पानी पर चलने वाली जहाज (Ship) के आधे पार्ट की तरह दिख रहे स्ट्रक्चर पर आपना सारा सामान लादे हुए है. जिसे वह अपने कंधे पर उठा कर समुद्र किनारे (Beach) चलते हुए बेच सकता है. फिलहाल वीडियो में शख्स की क्रिएटिविटी सोशल मीडिया (Social Media) पर यूजर्स के होश उड़ाते नजर आ रही है.
इसे भी पढ़ेंः
School Video: प्राइमरी स्कूल के बच्चों से धुलवाया जा रहा टॉयलेट, वीडियो देख भड़के यूजर्स
Trending News: घर की मरम्मत में मिले 100 साल पुराने नोट, नीलामी में मिले 47 लाख
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























