Watch: जाली में फंसी छिपकली की मदद को सामने आया शख्स, भागते समय हुई गड़बड़ और फिर...
Trending News: इन दिनों सोशल मीडिया पर एख छिपकली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छिपकली को जाली में फंसे देखा जा रहा है. जिसकी मदद को एक शख्स सामने आता है.

Trending News: सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. फिलहाल यूजर्स अपना सबसे ज्यादा समय सोशल मीडिया पर फनी और रोचक वीडियो को देखने में खर्च करते हैं. ऐसे में सामने आने वाले मजेदार कंटेंट से भरपूर वीडियो को यूजर्स तेजी से शेयर करते भी देखे जाते हैं.
आमतौर पर सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते देखे गए हैं. जिसमें जानवरों को किसी जाल या ट्रैप में फंसने के बाद कोई इंसान उनकी मदद को सामने आते हैं. जिसके बाद वह जानवर अपनी जान बचने पर तेजी से भागते नजर आते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं.
View this post on Instagram
वायरल हो रही क्लिप में एक शख्स अपने घर के बैकयार्ड में बनी फेंस में एक छिपकली को फंसे देखता है. जिसके बाद वह शख्स उस असहाय छिपकली की मदद करने की सोचता है और घर के अंदर से एक स्टील कटर को लाकर अपनी फेंस को काटने लगता है. जाली को काटने के बाद वह सावधानी से छिपकली को उसमें से निकाल कर आजाद कर देता है.
फिलहाल इसके बाद वह उस छिपकली की पीठ को छूकर उसे आजादी से जीने के लिए इशारा करता है. जिसके बाद छिपकली तेजी से भागती है, लेकिन इस तेजी में वह एक बार फिर से दूसरी ओर उस जाली में फंस जाती है. जिसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं लेती है. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: अचानक आसमान से समुद्र में गिरा हवाई जहाज, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
Watch: बच्चे के साथ मस्ती से खेलता नजर आया डॉगी, दिल जीत रहा वीडियो
Source: IOCL























