RCB फाइनल नहीं जीती तो पति को तलाक दे दूंगी...स्टेडियम में पोस्टर लेकर पहुंची महिला, वीडियो वायरल
RCB IPL Final: विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नौ साल के बाद फाइनल में पहुंची है, जिसे लेकर आरसीबी के फैंस काफी ज्यादा खुश हैं और अब ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं.

RCB IPL Final: पिछले 18 सालों में आईपीएल ने लोगों को खूब एंटरटेन किया. इस दौरान कई दिग्गज खिलाड़ी इस लीग में नजर आए और ऐसे रिकॉर्ड्स बने, जो किसी ने सोचा तक नहीं था. हालांकि इस सबके बीच एक टीम ऐसी है, जो आज तक आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी ने आज तक आईपीएल नहीं जीता है. इसी बीच टीम 9 साल बाद पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में पहुंच गई है, जिसके बाद अब RCB फैंस को आईपीएल की ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच स्टेडियम से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने लिखा है कि अगर आरसीबी फाइनल नहीं जीती तो वो अपने पति को तलाक दे देगी.
वीडियो और तस्वीरें हुईं वायरल
आरसीबी की इस महिला फैन ने हाथों में पीले रंग का एक पोस्टर पकड़ा हुआ है, जिस पर साफ-साफ अक्षरों में लिखा है कि अगर RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी... इसके साथ ही महिला ने नीचे विराट कोहली का नाम भी लिखा है. अब इस महिला की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं. आरसीबी के फैंस इसे सबसे ज्यादा शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अब तो आरसीबी को किसी भी हाल में जीतना ही होगा.
View this post on Instagram
सदमे में होगा पति बेचारा
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने जमकर कमेंट करना भी शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि इस तस्वीर को देखने के बाद पति का क्या हाल हो रहा होगा. एक यूजर ने लिखा कि अब तो इसके पति को ही मैदान में उतरना होगा. वहीं कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि महिला पहले से ही अपने पति से परेशान होगी, इसलिए वो ऐसा कर रही है. एक यूजर ने लिखा कि मैडम आप पेपर रेडी रख लो...वहीं एक दूसरे शख्स ने पूछा- मैडम इसमें पति का क्या फायदा है? वहीं बाकी यूजर लिख रहे हैं कि कोहली भाई अपनी फैन का घर टूटने से बचा लेना.
ये भी पढ़ें - ड्राई स्टेट गुजरात की सड़कों पर अचानक बहने लगी शराब, वीडियो देख टूट जाएंगे कई बेवड़ों के दिल
Source: IOCL





















