पटना में दुकान वाले का गजब जुगाड़, बना डाली डोसा प्रिंटिंग मशीन- आनंद महिंद्रा ने भी की तारीफ
Dosa Printing Machine Viral Video: बिहार की राजधानी पटना में एक शख्स ने प्रिंटिंग मशीन को डोसा प्रिंटिंग मशीन बना दिया. जुगाड़ देखकर आनंद महिंद्रा भी हो गए प्रभावित. देखें वायरल वीडियो.

Dosa Printing Machine Viral Video: दुनिया के बड़े-बड़े आविष्कारों की बात की जाए तो वह पश्चिमी देशों द्वारा किए गए. लेकिन अगर जुगाड़ की बात की जाए तो जुगाड़ का आविष्कार भारत में हुआ, भारतीय लोग लगभग हर काम को आसान बनाने के लिए कोई न कोई जुगाड़ खोज लेते हैं. आपको सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाते हैं.
जहां लोग अजब-अजब तरह के जुगाड़ बना देते हैं. इन दिनों बिहार की राजधानी पटना से जुगाड़ का ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जहां एक शख्स ने प्रिंटिंग मशीन को डोसा प्रिंटिंग मशीन में तब्दील कर दिया. और उसे डोसा बनाने लगा. इस अलग तरीके की जुगाड़ को देखकर देश के जाने वाले उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं सके.
पटना में बनता है प्रिंटिंग मशीन से डोसा
दुनिया में तकनीक की बात की जाए तो जापान का नाम लिया जाता है. लेकिन अगर जुगाड़ की बात की जाए तो भारत का कोई सानी नहीं है. इन दिनों बिहार की राजधानी पटना से जुगाड़ का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आपकी इस शख्स को सलाम ठोकोंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक फूड वेंडर दिखाई दे रहा है. जो अपनी दुकान पर डोसा बना रहा है.
समान्य तौर पर डोसा तवे पर सेक कर बनाया जाता है. लेकिन पटना का यह फूड वेंडर प्रिंटिंग मशीन के इस्तेमाल से डोसा बना रहा है. प्रिंटिंग मशीन में पहले फोटो से का बैटर डालता है. फिर उस पर तेल छिड़क के स्टफिंग करता है. उसके बाद प्रिंटिंग मशीन कागज पर शब्द प्रिंट करने की तरह ही डोसा को रोल कर देती है. सोशल मीडिया पर इस अनोखे जुगाड़ का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: बड़े खतरनाक लोग हैं! चीन में खुद ही के सिर के बाल खा रहे लोग? जानिए अजीब मामले की सच्चाई
22nd Century ki Dosa Printing Machine
— Mohini Of Investing (@MohiniWealth) November 6, 2024
Doserani,
Tara Bhawan,
Lalbagh, opp.
Patna College , Patna pic.twitter.com/EkjrGlaAG2
आनंद महिंद्रा ने भी की तारीफ
पटना में डोसा बनाने की अनोखी जुगाड़ को देखकर देश के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी काफी प्रभावित हुए. वह भी खुद को इस फूड वेंडर की तारीफ किए बिना नहींं रोक पाए आनंद महिंद्रा ने वीडियो अपने एक्स अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा 'डेस्कटॉप डोसा...'
The Desktop Dosa… https://t.co/gw6EHw3QZ7
— anand mahindra (@anandmahindra) November 14, 2024
यह भी पढ़ें: ऑफिस से लेट घर जा रहा हूं, इसलिए कल उतनी ही देरी से आऊंगा- Gen Z एंप्लाई का मैसेज पढ़कर सदमे में है बॉस
लोग भी कर रहे हैं कमेंट
सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो को @MohiniWealth नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 9.89 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के भी कापी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है 'गैर-दक्षिणी राज्य से यह देखना आश्चर्यजनक है!.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'अगर आपको डोसे बनाने के लिए मशीन की ज़रूरत है, तो आप अभी तैयार नहीं हैं. पूरी ईमानदारी और साफ़ शब्दों में कहें तो, अगर किसी को डोसे बनाने के लिए मशीन की ज़रूरत है, तो वह इसके लायक नहीं है.'
यह भी पढ़ें: भालू बनकर ठोक दी दोस्त की रॉल्स रॉयस कार, इंश्योरेंस कंपनी को चूना लगाने का जुगाड़ वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















