तोते ने स्कूटर चला कर बनाया विश्व रिकॉर्ड, वीडियो में देखिए कमाल का करतब
यह तोता एक खास प्रकार के प्रजाति का है. इस प्रजाति को कैकाडुइडे कहते हैं. इन तोतों का रंग सफेद होता है, जबकि इनकी चोंच काली होती है. ये कॉकटू तोते की 21 प्रजातियों में से एक है.

इंसानों को स्कूटर चलाते और उसके साथ करतब करते तो आपने कई बार देखा होगा. शायद बंदर जैसे जानवर को भी फिल्मों में गाड़ी चलाते देखा होगा. लेकिन क्या कभी आपने आसमान में उड़ने वाले तोते को ज़मीन पर स्कूटर चलाते देखा है. सबसे बड़ी बात कि स्कूटर चलाने में इस तोते ने विश्व रिकॉर्ड भी बना लिया है. चलिए आपको इस तोते की खासियत बताते हैं. इसके साथ ही ये भी बताते हैं कि ये तोता आखिर है कहां का.
कहां बना ये विश्व रिकॉर्ड
ये विश्व रिकॉर्ड कहीं और नहीं बल्कि इटली में बना है. दरअसल, बुल्गारिया में रहने वाले पेशेवर ट्रेनर कलोयान यावाशेव के पालतू तोते ने स्कूटर चला कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. सबसे बड़ी बात कि इस तोते ने कुल 5 मीटर तक स्कूटर चलाया. कलोयान के इस तोते का नाम है चिको, जो अब पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया है.
किस प्रजाति का है ये तोता
यह तोता एक खास प्रकार के प्रजाति का है. इस प्रजाति को कैकाडुइडे कहते हैं. इन तोतों का रंग सफेद होता है, जबकि इनकी चोंच काली होती है. ये कॉकटू तोते की 21 प्रजातियों में से एक है. अगर आप इस तोते को पालना चाहते हैं और बाजार से इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लाखों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
इतने सेकंड में पूरी कर ली रेस
चिको के इस विश्व रिकॉर्ड को इटली के इतालवी टीवी शो के सेट पर दिखाया गया. इसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक तोता स्कूटर चला रहा है. हालांकि, ये स्कूटर बेहद छोटा है और ऐसा लग रहा है कि इसे खास तोते के लिए ही बनाया गया है. सोशल मीडिया पर तोते का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग जम कर इसकी तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: इसरो से लेकर नासा तक...जानिए क्यों 13 सितंबर की रात दुनिया भर की स्पेस एजेंसियां थीं अलर्ट पर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























