बाथरूम सिंगर बना तोता, टॉयलेट सीट पर बैठ गाने लगा गाना, Video देख लोटपोट हो जाएंगे
Viral Video: वायरल वीडियो में एक तोता वाशरूम के अंदर बैठकर गाना गाता हुआ देखा गया है, जिसे देख नेटिज़न्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो.

Trending Bathroom Singer Parrot Video: पक्षियों में तोते देखने में बेहद सुंदर तो होते ही हैं साथ ही ये काफी बुद्धिमान भी होते हैं. दुनिया भर में कई लोगों के पास अपने पालतू पक्षियों के रूप में तोते होते हैं, जिनमें से कई अपने मालिक से बात (Talking Parrot) करने में भी सक्षम हैं. तोते को वैसे भी बातूनी पक्षी कहा जाता है, जो इंसानों की आवाज की बखूबी नकल भी उतार लेता है. ऑनलाइन एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हरे रंग का एक छोटा तोता बाथरूम में मटक-मटक कर गाना गाता हुआ दिख रहा है.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक शख्स को अपने बाथरूम का दरवाजा खोलते हुए देखा जा सकता है, जहां से किसी के गाने की आवाज आ रही होती है. जब आदमी दरवाजा खोलता है तो बाथरूम में एक तोता, एक टॉयलेट सीट के किनारे पर बैठा होता है और मस्ती से गाना गा रहा होता है. शख्स को देखने के बावजूद ये तोता अपनी परफॉर्मेंस जारी रखता है. वीडियो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
वीडियो देखिए:
I mean, showers have the best acoustics.. 😂
— Buitengebieden (@buitengebieden) November 8, 2022
Sound on pic.twitter.com/1E9PYvAoNS
वायरल हुआ सिंगर तोते का वीडियो
वीडियो में आपने देखा कि कैसे एक तोता बाथरूम सीट पर बैठकर गाना गा रहा होता है. नेटिज़न्स की माने तो वीडियो में ये तोता एक स्पैनिश गाना "एल होम्ब्रे क्यू यो अमो" गए रहा है, जिसे मायरियम हर्न नेडेज़ ने गाया है. इस मजेदार और रोचक वीडियो को को ट्विटर पर 'buitengebieden' की आईडी से शेयर किया है, जो अक्सर ऐसे दिलचस्प वीडियो अपने 1.8 मिलियन फॉलोअर्स के साथ शेयर करता रहता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "मेरा मतलब है, बरसात में सबसे अच्छा म्यूजिक है. इसको चालू करें," इस वीडियो को अब तक 698k से अधिक बार देखा गया है और 329k लाइक्स के साथ ये वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















