Watch: एक साथ कई पांडा को मस्ती करते देखा है? आप भी वीडियो देख हो जाएंगे मस्त
Facebook पर शेयर किए गए इस वीडियो में पांडा को अपनी देखभाल करने काले नैनीज (Nannies) के साथ खेलते और अच्छा समय बिताते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो को यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं.

Trending: आजकल सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो की बाढ़ सी आई हुई है. इन वीडियो में जानवरों और बच्चों के वीडियो सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. यूजर्स इन वीडियो से अधिक जुड़ाव महसूस करते हैं. इन जानवरों की हरकतें इतनी दिलचस्प होती हैं कि किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ढेर सारे पांडा को दिखाया जाता है जो अपने केयर होम में रहते हैं. वहां उनकी देखभाल करने के लिए कर्मचारी होते हैं जिन्हें नैनी (nany) कहा गया है.
वीडियो में दिखाया गया कि नैनी लोग पांडा के साथ खेलने की लिए तरह-तरह का खेल ढूंढ लेते हैं. इस वीडियो में कई अलग-अलग क्लिप्स हैं. एक क्लिप में नैनी पांडा को एक बास्केट से बार-बार ढक रहा होता है जो देखने में काफी मजेदार है. ऐसा लगता है कि पांडा भी इस खेल को खूब एंजॉय कर रहा है. ऐसे ही अगली क्लिप में पांडा को बार-बार उनके नेनीज लुढ़का देते हैं और पांडा हर बार वापस खड़े होने का प्रयास करता दिखाई देता है.
ऐसी कई मजेदार क्लिप देखने के लिए देखिए ये वीडियो
पांडा करता है एंजॉय
देखा आपने हर खेल में ये पांडा काफी दिलचस्पी दिखा रहे होते हैं. इनके नैनीज कोई मौका नहीं छोड़ते इनके साथ खेलने का और इन्हें मजेदार तरीकों से तंग करने का.
वीडियो हुआ वायरल
फेसबुक पर शेयर होते ही इस वीडियो को हजारों लोग (users) पसंद कर चुके हैं और देख (view) चुके हैं. लोग कॉमेंट करके कह रहे हैं कि काश वो भी उसी देश पहुंच जाएं जहां इतने प्यारे पांडा पाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: एक्सरसाइज करता एक आलसी कुत्ता, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग
Watch: हाथी के बच्चे की ऐसी अदा देख, आप भी हो जायेंगे फिदा, यकीन नहीं आता तो वीडियो देखें
Source: IOCL























