सामने कत्लेआम मचा रहे थे आतंकी, पेड़ के पीछे जान बचाकर छिपे थे लोग- पहलगाम हमले का नया वीडियो हुआ वायरल
Pahalgam Terror Attack: वीडियो बनाने वाले शख्स को कहते हुए सुना जा सकता है कि परमात्मा सबकी रक्षा करेगा. वीडियो में शख्स ये भी बताा रहा है कि यहां पर आतंकवादियों ने अटैक कर दिया है.

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. हर वीडियो में आतंक का शर्मनाक और खौफनाक चेहरा दिख रहा है. इनमें देखा जा सकता है कि कैसे आतंकियों ने मासूम लोगों को अपना शिकार बनाया और इस दौरान किस कदर खौफ का माहौल था. अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग अपनी जान बचाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खुले मैदान में आतंकी कत्लेआम कर रहे हैं.
नया वीडियो हो रहा वायरल
पहलगाम हमले के इस नए वीडियो में देखा जा सकता है कि आतंकी लोगों को निशाना बना रहे हैं, वहीं कुछ लोग बचकर भाग रहे हैं. ये लोग किसी पेड़ की आड़ में छिपकर आतंक का ये मंजर देख रहे हैं. इसमें से एक शख्स ने ये वीडियो शूट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आसपास मौजूद सभी लोग काफी ज्यादा घबराए हुए हैं.
वीडियो बनाने वाले शख्स को कहते हुए सुना जा सकता है कि परमात्मा सबकी रक्षा करेगा. वीडियो में शख्स ये भी बताा रहा है कि यहां पर आतंकवादियों ने अटैक कर दिया है और हम लोग इस हमले से बाल-बाल बचे हैं. फिलहाल इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं और बदला लेने की बात हो रही है.
एक और वीडियो मिली #PehalgamTerroristAttack की 🙏 कितना भयानक मंजिर होगा वहां पर, जब अपनों क़ो आतंकवादीओ की गोलिओं से खतम होते दिखाई दिया होगा 🙏 pic.twitter.com/1P6wJ3cXNd
— Sarpanch Mika Gill (@SarpanchMika) April 23, 2025
यूजर्स के खून में उबाल
सोशल मीडिया पर जब भी कोई नया वीडियो शेयर किया जा रहा है तो उसके कमेंट में लोगों का गुस्सा झलक रहा है. इस वीडियो को लेकर भी लोग कुछ ऐसा ही कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि आतंकियों को भी इसी खौफ में जीना होगा और इनका भी वही हश्र करना होगा. वहीं कुछ लोग लिख रहे हैं कि पाकिस्तान को इसका सबक सिखाना चाहिए और इतिहास की सबसे बड़ी स्ट्राइक करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें - कश्मीर में कैसे मारे जाते हैं आतंकी, पैरा कमांडो रहे कर्नल शिवेंद्र कंवर ने बता दिया सच
Source: IOCL





















