कश्मीर में कैसे मारे जाते हैं आतंकी, पैरा कमांडो रहे कर्नल शिवेंद्र कंवर ने बता दिया सच
कश्मीर में कैसे मारे जाते हैं आतंकी, पैरा कमांडो रहे कर्नल शिवेंद्र कंवर ने बताई पूरी हकीकत. पोडकास्ट में बताए चौंकाने वाले राज जिसे जानकर हैरान रह जाएंगे.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर घाटी में सुरक्षा की जमीनी हकीकत को उजागर कर दिया है. इस हमले में कम से कम 26 लोगों की जान चली गई तो वहीं करीब 20 पर्यटक घायल हो गए. इन्हीं सब में पैरा कमांडो रहे कर्नल शिवेंद्र कंवर बताते हैं कि ऐसे अभियानों के लिए सैनिकों को वर्षों की कठिन ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है, जहां हर गोली, हर कदम, हर सांस नपी-तुली होती है. उन्होंने यह भी बताया कि एक आतंकी पर फायर करने के लिए कितनी बार मैदान में प्री फायर करके सटीकता लानी होती है.
पैरा कमांडो शिवेंद्र ने बताया कैसे मारे जाते हैं आतंकी
कमांडो कंवर कहते हैं, “ये बॉलीवुड नहीं है कि आप आए और धाएं-धाएं करके मारा और चले गए. यहां हकीकत में हर मूवमेंट प्लान होता है, हर राउंड गोलियों का हिसाब रखा जाता है.” वे बताते हैं कि पहाड़ों में ऑपरेशन के लिए जवानों को पहले ऊंचाई पर रहने की ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमें शरीर को उस माहौल के हिसाब से ढालना होता है. “हफ्तों तक एक निर्धारित ऊंचाई पर रहना पड़ता है, ऑक्सीजन कम होती है, ठंड जानलेवा होती है, लेकिन फिर भी अभ्यास जारी रहता है,” कर्नल कंवर के मुताबिक, एक आतंकी को सटीक निशाना लगाकर खत्म करने से पहले, सैकड़ों-हजारों राउंड फायरिंग की जाती है. वो भी सिर्फ अभ्यास में. “एक गोली सही जगह लगे, इसके लिए आप महीने भर एक ही चीज पर मेहनत करते हैं. रूटीन इतना सख्त होता है कि अगर ट्रेनिंग में थोड़ा भी पीछे रह गए, तो आपको घर भेज दिया जाता है."
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) April 24, 2025
हाल ही में हुआ पहलगाम में आतंकी हमला
आपको बता दें कि हाल ही में हुए इस हमले की जिम्मेदारी 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' नामक संगठन ने ली है, जो पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ माना जाता है. हमलावरों ने गैर-मुस्लिम पर्यटकों को निशाना बनाया और कुछ चश्मदीदों के अनुसार, उन्होंने पीड़ितों से इस्लामी कलमा पढ़ने को कहा. एक स्थानीय कश्मीरी शिया मुस्लिम, सैयद आदिल हुसैन शाह ने पर्यटकों को बचाने की कोशिश में अपनी जान गंवा दी.
यह भी पढ़ें: 50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल! फिर भी इंटर्नशिप के लिए दर दर भटक रही DU की ये स्टूडेंट
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को कई अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....शिवेंद्र कंवर एक दम प्रैक्टिकल बातें बोलते हैं. एक और यूजर ने लिखा...बॉलीवुड को भाई ने रोस्ट कर दिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस बंदे को दिल से सलाम है.
यह भी पढ़ें: कानपुर में चोर की चप्पल तोड़ कुटाई! मोबाइल चोरी कर रहे शख्स का लड़की ने बनाया भूत, देखें वीडियो
Source: IOCL





















