Optical Illusion: इस बिखरे कमरे में लड़की को नहीं मिल रहा है उसका मोजा, क्या 10 सेकेंड में खोज पाएंगे आप
Viral IQ Test: इस वायरल हो रहे ऑप्टिकल इल्यूजन में एक बिखरा कमरा दिखाया गया है, जिसमें लड़की का मोजा भी कहीं खो गया है. अगर 10 सेकंड के अंदर आप ढूंढ लेंगे तो जीनियस कहलाएंगे.

Trending Optical Illusion Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर दिमाग को चकरा देने वाले ऑप्टिकल इल्यूजन वायरल हुए हैं, जिसे सॉल्व करने में यूजर्स को काफी मशक्कत करते हुए देखा गया है. ऑप्टिकल इल्यूजन एक चित्र पहली होती है, जिसमें छुपी किसी वस्तु को ढूंढना होता है और ये काफी मजेदार भी होता है. इन पहेलियों को सॉल्व करने में दिमागी कसरत के साथ ही साथ कंसंट्रेट पाॅवर भी बढ़ती है. नीचे दी गई में आपको इस लड़की का खोया हुआ मोजा ढ़ूंढ़ना है. आपका समय शुरु होता है अब..

सोशल मीडिया पर एक लड़की को एक फैले बिखरे कमरे में दिखाया गया है, जिसे यहां अपना मोजा नजर नहीं आ रहा है. ये ऑप्टिकल इल्यूजन 10 सेकंड के भीतर ही लड़की के मोजे को ढूंढने की चुनौती देता है. लड़की का लापता मोजा जो कोई भी निर्धारित समय पर खोज निकालेगा वो वाकई में काफी बुद्धिमान होगा. दिमाग पर जोर लगाइए और तस्वीर को ध्यान से देखिए और दिमाग में सिर्फ और सिर्फ मोजे की छवि बनाकर ढूंढिए. आप मोजा खोजने में जरूर सफल होंगे, बस थोड़ा और कोशिश कीजिए.
लड़की ने हरे रंग की लाइनिंग वाला एक नीला मोज़ा पहना हुआ है, लेकिन दूसरा मोज़ा उसके बिखरे सामानों वाले कमरे में खो गया है. तस्वीर में कहीं दूसरा नीला रंग का मोजा छिपा है, लेकिन उसे पहचानना आसान नहीं है. क्या आपने 10 सेकंड के अंदर उसे ढूंढ लिया है? अगर हां, तो आपको बहुत बहुत बधाई.
ये रहा सही जवाब:

ऊपर दिए गए चित्र में आपने देखा कि मोजा कहां पड़ा हुआ था. जिसने भी इस पहेली को 10 सेकंड के भीतर हल नहीं किया है या इसको हाल नहीं कर पाए हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप ऐसे ही दिमागी कसरत करते रहिए, एक दिन जरूर सफल होंगे.
ये भी पढ़ें:
Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तेंदुए को ढूंढना है टेढ़ी खीर, क्या 10 सेकेंड में खोज पाएंगे आप
Source: IOCL























