इतनी भी नहीं पीनी चाहिए शराब, देखिए नशे की हालत में इस शख्स का क्या हुआ हाल
अक्सर पार्टियों में कुछ लोग जरूरत से ज्यादा शराब पी लेते हैं.जिस कारण उन्हें होश नहीं रहता है.देखिए इस वायरल वीडियो में कैसे इस शख्स ने नशे में खुद का ऐसा हाल किया कि वहां मौजूद लोगों की हंसी छूट गई.

दुनियाभर में अक्सर कुछ लोग पार्टी के समय ज्यादा शराब पीते हैं, जिसके बाद उन्हें खुद का होश नहीं रहता है. ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ है. इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शख्स शराब के नशे में एक वास के अंदर जाकर अटक गया है. जिसके बाद आस-पास के लोग उसे लगातार बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
कहां की है वायरल वीडियो
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये हैरान कर देने वाला वीडियो बर्मिंघम में एक पार्टी के दौरान की है. यहां एक शख्स ने शराब इतना ज्यादा पिया था कि उसे कुछ होश नहीं था. वीडियो में दिख रहे आस-पास के लोग भी उसकी इस हरकत पर हंस रहे थे.
क्या है वीडियो में ?
वीडियो में दिख रहा है कि कई लोग मजे से डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा होता है कि एक शख्स को सभी मिलकर घेर लेते हैं. दरअसल एक शख्स ने बहुत ज्यादा शराब पी ली, जिसके बाद उस शख्स ने खुद को एक वास में फंसा लिया. वास में फंसने के बाद वो शख्स को खुद को निकालने की बहुत कोशिश करता है, लेकिन नहीं निकल पाता है. हालांकि नशे में होने के बावजूद उसका गुस्सा कम नहीं होता वो वहां मौजूद लोगों पर चिल्लाता है. जानकारी के मुताबिक जिस वास में शख्स फंसा था, उसकी कीमत 500 से 3000 डॉलर तक आंकी गई.
oh my god this is the whitest shit I’ve ever seen pic.twitter.com/ncTDlZr8Jb
— Kristi Yamaguccimane (@TheWapplehouse) January 7, 2024
इस क्लिप को एक्स पर @TheWapplehouse नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 15 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि ‘लगता है भाई ने खुराक से ऊपर ही पी ली थी.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘इतना भी नहीं पीना चाहिए’.
ये भी पढ़ें:स्वीडन में -30 डिग्री तापमान में गीले बालों के साथ बाहर निकली महिला, फिर जम गए बाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















