होली पर डीजे बजाने को लेकर विवाद! जमकर चले लात घूंसे तो गार्ड ने भी खूब चलाया लठ, यूजर्स का फूटा गुस्सा
Viral Video: होली वाले दिन सोसाइटी में कुछ लोग होली के मौके पर डीजे बजा रहे थे. इस दौरान शराब के नशे में धुत दो पक्षों के लोगों में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: होली के जश्न के बीच ग्रेटर नोएडा वेस्ट की Amrapali Leisure Park सोसाइटी में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि हालात काबू में लाने के लिए सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड्स को लाठी-डंडे तक चलाने पड़े. जिसके बाद लोग और ज्यादा भड़क गए. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है, जहां होली वाले दिन सोसाइटी में कुछ लोग होली के मौके पर डीजे बजा रहे थे. इस दौरान शराब के नशे में धुत दो पक्षों के लोगों में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया.
होली पर डीजे को लेकर लाठी भाटा जंग
कुछ लोगों ने तेज आवाज को लेकर आपत्ति जताई, जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन मामला और गरमाता चला गया. हालात को संभालने के लिए गार्ड्स ने लाठियां चलाईं, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई. जिसके बाद पुलिस ने 4 सुरक्षाकर्मियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. बताया जा रहा है कि इस झड़प में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं. पुलिस के आने पर एक पक्ष के लोग कार में बैठकर मौके से फरार हो गए.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की Amrapali Leisure Park Society में होली पर डीजे चलाने को लेकर विवाद हुआ। लोगों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड्स ने लाठी डंडे चलाएं। बिसरख कोतवाली का मामला. pic.twitter.com/xPvvci7yE6
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) March 16, 2025
सुरक्षाकर्मियों ने चलाए लठ
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोसायटी के लोग आपस में बहसबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. इतने में वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी लोगों पर लाठी से वार कर देता है, जिसके बाद हालात और बिगड़ जाते हैं. हालात बिगड़ने के बाद जमकर मारपीट होती दिखाई दे रही है. वीडियो इंटरनेट पर खासा वायरल है जिस पर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: हुस्न के साथ सुर भी! स्टेज पर दुल्हन ने अपनी आवाज से बांधा समां, पूरा ससुराल हो गया फैन- देखें वीडियो
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वाह बेटे मौज कर दी. एक और यूजर ने लिखा...सारा किया कराया गार्ड का है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...नाम बड़े दर्शन छोटे.
Source: IOCL





















