बस स्टैंड पर बूढ़े चाचा ने मनाई रंग रलियां! हसीनाओं संग जमकर लगाए ठुमके, वायरल हो रहा वीडियो
बुजुर्ग को 3 से 4 हसीनाओं ने चारों ओर से घेरा हुआ है और डांस करते हुए ऐसे घूम रही है मानों धरती के चारों ओर चांद परिक्रमा लगा रहा हो. वीडियो देखकर आपका भी दिमाग खराब हो जाएगा.

Trending Video: आशिकी एक ऐसी बीमारी है जो अगर किसी को लग जाए तो फिर उसे मोहब्बत की मौत सुलाकर ही दम लेती है. यह बीमारी उम्र की मोहताज नहीं है, जवानी में लग जाए तो ईमान खराब होता है और बुढ़ापे में लग जाए तो दिमाग खराब होता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसमें एक चाचा हसीनाओं के साथ बस स्टैंड पर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं और वो भी रात में. चाचा को 3 से 4 हसीनाओं ने चारों ओर से घेरा हुआ है और डांस करते हुए ऐसे घूम रही है मानों धरती के चारों ओर चांद परिक्रमा लगा रहा हो. वीडियो देखकर आपका भी दिमाग खराब हो जाएगा और अगर आप सिंगल हैं तो ये वीडियो आपका दिल भी तोड़ सकती है.
चाचा ने हसीनाओं संग बस स्टैंड पर लगाए ठुमके
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है, जिसने ये साबित कर दिया कि इश्क मिजाज परस्त लोगों को उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता. वो किसी भी उम्र में हसीनाओं को देखकर अपना आपा खो बैठते हैं और फिर वो करते हैं जिसे देखकर जवान भी शरमा जाएं. वीडियो में एक चाचा हसीनाओं के साथ ऐसे ठुमके लगा रहे हैं मानों अभी अभी जवानी आई हो. चारों तरफ से हुस्न ने चाचा को घेरा हुआ है और चाचा दुनियादारी की फिक्र छोड़ उनकी आगोश में ऐसे खोए हुए हैं जैसे पानी में डिस्प्रिन की गोली खो जाती है, जिसके बाहर आने के कोई आसार नहीं दिखाई पड़ते हैं. हसीनाएं भी चाचा को खूब हवा दे रही हैं और उन्हें चने की झाड़ पर चढ़ाकर नचाए जा रही है.
DILF🫡 pic.twitter.com/lWImuIuu0Q
— rareindianclips (@rareindianclips) April 15, 2025
बस स्टैंड को बनाया डांस फ्लोर
जी हां, रात का सन्नाटा, ठंडी हवा, और बस स्टैंड की बेंच पर सुस्ताते मुसाफिर. लेकिन तभी माहौल में बज उठता है म्यूजिक का बेस, और अगले ही पल सामने दिखते हैं चाचा जी, उम्र करीब 65 पार, लेकिन जोश ऐसा जैसे अभी अभी कॉलेज से निकले हों. चौंकिए मत, क्योंकि चाचा अकेले नहीं थे. साथ थीं तीन से चार हसीनाएं और सब मिलकर ऐसे डांस कर रहे थे मानो बस स्टैंड नहीं, कोई शादी का डीजे फ्लोर हो.
यह भी पढ़ें: 'यमराज के साथ उठना-बैठना है...' नदी में गिरा ट्रक तो छत पर बैठकर तंबाकू रगड़ने लगा शख्स, वीडियो वायरल
यूजर्स ने भी लिए जमकर मजे
वीडियो को @rareindianclips नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अंकल जी आग लगा दी, खूब जियो. एक और यूजर ने लिखा...चाचा को जवानी आई हुई है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...चाचा में अब भी जवानी बाकी है, क्या खाते हो हमें भी बचा दो.
यह भी पढ़ें: जहां मैदान में बॉल उड़ती है, वहां पाकिस्तान ने बंदा उड़ा दिया! यूजर्स बोले देसी आयरन मैन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























