चाचा चौधरी के चाचा भी नहीं खोज पाएंगे तस्वीर में छिपा 218 नंबर, धुरंधर हो तो 10 सेकंड में दो जवाब
यह तस्वीर सबसे पहले टिक टॉक पर @Purpzsaur ने शेयर किया था जो अब काफी ज्यादा वायरल है. इस तस्वीर में आपको एक से दिखने वाले कई सारे नंबर 278 दिखाई देंगे. इस लाल समंदर में आपको 218 खोजकर निकालना है.

ऑप्टिकल इल्यूजन हमें इस बात पर गौर करने के लिए मजबूर करते हैं कि असल में जो हमें दिख रहा है वो तो है ही नहीं. क्या हमारी आंखें हमें धोखा देती है? नहीं, बल्कि वो तो खुद धोखा खा जाती है. लेकिन नंबर खोजने वाले ऑप्टिकल इल्यूजन भ्रामक तस्वीरों से थोड़े कम चुनौती देने वाले होते हैं. हालांकि वे इल्युजन के हिसाब से कम परेशान करने वाले नहीं हैं. आज हम आपको लिए ऑप्टिकल का ऐसा ही एक नमूना लेकर आए हैं जिसमें आपको रहस्यमयी संख्या को खोजकर निकालना है.

यह तस्वीर सबसे पहले टिक टॉक पर @Purpzsaur ने शेयर किया था जो अब काफी ज्यादा वायरल है. इस तस्वीर में आपको एक से दिखने वाले कई सारे नंबर 278 दिखाई देंगे. इस लाल समंदर में आपको 218 खोज कर निकालना है. क्या आप ऐसा कर पाएंगे? इस चुनौती के लिए आपके पास केवल 10 सेकंड का समय होगा. यह आपको लिए इतनी मुश्किल भी नहीं होना चाहिए, क्योंकि आप पहले भी इस तरह के हमले अपने ऊपर लेते रहे हैं. बस देर है अपने दिमाग को शांत और आंखों को काम पर लगाने की. चलिए खोजिए.
अपनी आंखों को बारी बारी से हर लाइन पर ले जाने से आपका समय गुजर जाएगा, अपनी बाज सी आंखों को एक दम अपने शिकार पर जकड़ लीजिए और बता दीजिए कि आप इस फील्ड के बादशाह हैं. अगर आप नहीं खोज पाए हैं तो हम आपको इस तस्वीर का जवाब देने जा रहे हैं. अगर आप तस्वीर को गौर से देखेंगे तो खड़ी लाइनों में 9 वीं पंक्ति में 11 वें नंबर पर आपको यह संख्या 218 दिखाई देगी, और आढ़ी लाइनों में यह 11वीं पंक्ति में 9वें स्थान पर विराजमान है.

आपके दिमाग का अगर फालूदा हुआ है तो आप अकेले मत सहिए, जाकर अपने दोस्तों को इस चुनौती से रूबरू कराइए. समय पर जवाब देने वालों को बधाई.
यह भी पढ़ें: कुत्ते के लाइसेंस नंबर पर लगाया दांव और लग गई 42 लाख की लॉटरी, गजब है यह मामला
Source: IOCL





















