एक्सप्लोरर
Viral Photo: हवा में जम गए नूडल्स और टूटा अंडा, सर्दी के सितम की चौंकाने वाली तस्वीर वायरल
पूरा उत्तर भारत इस वक्त से ठंड से कांप रहा है. सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है.पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर अपना प्रकोप दिखा रही है.

पूरी दुनिया इस वक्त ठंड के प्रकोप से जूझ रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धरती पर कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां ना सिर्फ कई गुना ज्यादा सर्दी पड़ रही है बल्कि वहां जो स्थिति है आप सोच भी नहीं सकते. दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ठंड में जम चुके टूटे हुए अंडे और हवा में जम चुके नूडल्स की तस्वीरें वायरल हो रही है. ठंड इतनी है कि गरमागरम नूडल्स पलक झपकते ही बर्फ से ठोस हो चुके हैं. ये तस्वीरे इंटरनेट पर लोगों को ना सिर्फ चौंका रही हैं बल्कि लोग तरह-तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं.
हवा में जमा अंडा और नूडल्स
ये तस्वीर साइबेरिया के नोवोडिबिस्क की हैं. यहां सोमवार को तापमान माइनस 45 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. जिसके बाद ये तस्वीरें खींचकर एक सोशल मीडिया यूजर ने इंटरनेट पर डाल दीं और अब ये वायरल हो रही हैं.
वहीं इन तस्वीरों पर यूजर्स कई रोचक कमेंट भी कर रहे हैं. तस्वीर पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि हम लोग 23 डिग्री तापमान में स्वेटर पहनकर भी कांपने लगते हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि गुरुत्वाकर्षण भी कांप रहा है. इसके अलावा कई यूजर्स ने इन तस्वीरों पर सवाल भी उठाए हैं. कुछ ने पूछा कि क्या इसे लेकर कोई वीडियो क्यों नहीं है. ये भी पढ़ें - फुटबॉल मैच के बीच मैदान में घुस आया कुत्ता, फिर हुआ कुछ ऐसा कि आप भी कहेंगे- वाह मिस्र के इस स्पा में लोगों को दी जाती है स्नेक मसाज, पीठ पर लिटा दिए जाते हैं ढेर सारे सांपToday it's -45C (-49F) in my hometown Novodibirsk, Siberia. pic.twitter.com/EGxyrRqdE2
— Oleg (@olegsvn) December 27, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















