बेटी के लिए मंगाया बर्गर, निकला खून से सना हुआ, वजह जान कांप जाएगी रूह
टिफनी फ्लॉयड शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे अपनी 4 साल की बच्ची को गेट्जविले, न्यूयॉर्क स्थित फास्ट फूड ड्राइव-थ्रू पर ले गई, और जब उसने देखा कि उनका खाना लाल तरल पदार्थ से ढंका हुआ है तो वह चौंक गई.

Trending News: बर्गर किंग फूड चेन में जाना-पहचाना नाम है. यह इंटरनेशनल रेस्टोरेंट चेन है, जो दुनिया के लगभग हर देश में है. इससे जुड़ी एक खबर सामने आई है. दरअसल, एक महिला ने बर्गर किंग से खाना ऑर्डर किया तो उसके पार्सल में खून निकला. न्यूयॉर्क की रहने वाली इस महिला ने अपने और अपनी चार साल की बेटी के लिए बर्गर ऑर्डर किया था. आइए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला.
खून देख सहम गई महिला
न्यूयॉर्क की एक महिला यह देखकर काफी डर गई कि उसने अपनी बेटी के लिए बर्गर किंग से जो बर्गर ऑर्डर किया था वह खून से सना हुआ था. टिफनी फ्लॉयड शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे अपनी चार साल की बच्ची को गेट्जविले, न्यूयॉर्क स्थित फास्ट फूड ड्राइव-थ्रू पर ले गई, और जब उसने देखा कि उनका खाना लाल तरल पदार्थ से ढंका हुआ है तो वह चौंक गई.
महिला ने बताया पूरा मामला
महिला ने शुक्रवार को टिकटॉक पर वीडियो शेयर करते हुए कहा "मैंने सिर्फ़ इतना सुना कि मां, मुझे केचप नहीं चाहिए. पहले मुझे लगा कि हमें गलत ऑर्डर मिल गया है. मैंने देखा कि बेटी के हैमबर्गर और रैपर पर सिर्फ खून लगा हुआ था. इसके बाद महिला ने अपनी बेटी को तुरंत खाना थूकने को कहा. उसने कुछ फ्राइज और हैमबर्गर खा लिया था. महिला का बर्गर भी खून से सना हुआ था.

शिकायत की तो मिला चौंकाने वाला जवाब
महिला ने बताया कि उसने तुरंत बर्गर किंग में फोन किया तो वहां के मैनेजर डैन ने बताया कि यहां एक रसोइये ने अपना हाथ काट लिया था. उसके हाथ से खून बह रहा था. अगर वह चाहे तो उनके पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे. हालांकि, महिला ने वापस जाना उचित नहीं समझा.
अपनी बेटी का कराया टेस्ट
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, महिला ने अपनी बेटी के डॉक्टर को भी बुलाया, जिससे उसे पता चल जाए कि उसकी बेटी को कोई दिक्कत तो नहीं हो गई है. महिला ने बताया कि वह एक साल तक बार-बार अपनी बेटी का ब्लड टेस्ट करवाएगी, जिससे उसे होने वाली किसी भी परेशानी का पता चल सके. वहीं, मैनेजर ने यह नहीं बताया कि घायल कर्मचारी कौन था.
यह भी पढ़ें: Video: जो उखाड़ना है उखाड़ ले... ट्रेन में महिलाओं के बीच सीट को लेकर हुआ भयंकर बवाल, वीडियो हो रहा वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















