लग्जरी होगी अपने घर की ये बिहार है बाबू! देश की नमो भारत ट्रेन को बना डाला लोकल डिब्बा- सिर पीटने लगे यूजर्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो नमो भारत एक्सप्रेस का है, जिसमें लग्जरी सीटों से ज्यादा लोग ट्रेन के बीच-बीच के रास्तों में और दरवाजों के पास खड़े नजर आ रहे हैं.

अब तक तो लोग वंदे भारत और नमो भारत को देखकर यही सोचते थे कि इसमें बैठने का मतलब है लग्जरी, आराम और फिल्मी अंदाज वाला सफर लेकिन जनाब, अब जरा तस्वीर बदल गई है. सोचो, जिस ट्रेन का नाम सुनते ही लोग चमचमाती सीटें, सन्नाटा और एयरप्लेन जैसा माहौल सोचते थे, उसी में अगर आपको मेट्रो की भीड़, लोकल ट्रेन की धक्कामुक्की और जनरल डिब्बे का देसी तड़का मिल जाए तो? बस, यही सीन है और वीडियो देख लोग हंस भी रहे हैं, परेशान भी हो रहे हैं. लग्जरी ट्रेन में भीड़ का ये आलम देखकर तो टिकट चेक करने वाले की भी आंखें खुली की खुली रह गई होंगी. वीडियो बिहार का बताया जा रहा है.
नमो भारत ट्रेन का हाल देख माथा पीटने लगेंगे आप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो नमो भारत एक्सप्रेस का है, जिसमें लग्जरी सीटों से ज्यादा लोग ट्रेन के बीच-बीच के रास्तों में और दरवाजों के पास खड़े नजर आ रहे हैं. हालत ये है कि सीट रिजर्वेशन वाले लोग भी खड़े-खड़े सफर कर रहे हैं, मानो किसी ने ट्रेन को स्पेशल जनरल कोच एडिशन में अपग्रेड कर दिया हो. 180 की रफ्तार वाली ये ट्रेन हजारों लोगों की भीड़ के साथ भागने को तैयार है और देखने वाले कह रहे हैं कि लग्जरी का मजा अब धक्कामुक्की के साथ आ रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग ट्रेन में ऐसे चढ़ रहे हैं जैसे लोकल ट्रेन के कोच में चढ़ते हैं. दरवाजे पर जमकर धक्का मुक्की मची हुई है और लोग ऐसे चढ़ाई कर रहे हैं मानों जंग का ऐलान हो गया हो.
लोगों ने नमो भारत ट्रेन को एकदम से लोकल ट्रेन ही बना दिया है। 😂 pic.twitter.com/E7wehA9yXo
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) August 12, 2025
यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल
यूजर्स ने जमकर लिए मजे
वीडियो को @ChapraZila नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....भाई इसे तो बख्श देते. ये लग्जरी है. एक और यूजर ने तंज मारते हुए लिखा...ट्रेन के हालात देखकर लग रहा है कि भारत विश्व गुरु बनने ही वाला है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भारतीय रेल की व्यवस्था बेहद खराब है.
यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी... आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















