अमेरिका में 12 करोड़ की रोल्स रॉयस से घूमते दिखे चंद्रशेखर आजाद! मच गया बवाल; देखें वीडियो
Viral Video: वायरल वीडियो में चंद्रशेखर आजाद मुस्कुराते हुए रोल्स रॉयस से उतरते दिखते हैं, उनके साथ कुछ विदेशी और भारतीय समर्थक भी मौजूद हैं. जो उनके साथ दिखाई दे रहे थे.

Trending Video: भीम आर्मी चीफ और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह है उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल. अमेरिका दौरे पर गए चंद्रशेखर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो करीब 12 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस फैंटम में सवारी करते नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आते ही यूज़र्स की प्रतिक्रियाओं का बवंडर उठ खड़ा हुआ है. लोग पूछ रहे हैं कि जो नेता खुद को दलित, पिछड़ा और वंचित समाज की आवाज बताता है, वो इतनी महंगी कार में कैसे घूम सकता है?
अमेरिका में 12 करोड़ की कार में घूमते दिखे चंद्रशेखर आजाद!
वायरल वीडियो में चंद्रशेखर आजाद मुस्कुराते हुए रोल्स रॉयस से उतरते दिखते हैं, उनके साथ कुछ विदेशी और भारतीय समर्थक भी मौजूद हैं. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कोई उन्हें ‘दलितों का रॉबिनहुड’ कह रहा है, तो कोई पूछ रहा है कि “आप खुद को वंचित कहते हैं या वंचितों को वंचित बनाकर रोल्स रॉयस में बैठे हैं?” चंद्रशेखर ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत सड़कों पर आंदोलन से की थी. वो अक्सर अपने भाषणों और पोस्ट्स में दलित अधिकारों, आर्थिक-सामाजिक पिछड़ेपन और सामाजिक न्याय की बात करते रहे हैं. लेकिन इस वीडियो के बाद विरोधियों को हमला करने का बड़ा मौका मिल गया है. सोशल मीडिया पर ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या उनका अमेरिका दौरा सामाजिक उद्देश्य से है या इमेज बिल्डिंग से जुड़ा पर्सनल ब्रांड प्रमोशन?
चन्द्रशेखर आजाद अमेरिका में 12 करोड़ की रोल्स-रॉयस कार से घूम रहे हैं।
— Anjul Bamhrolia (@AnjulBamhrolia) April 19, 2025
खास बात यह है कि यह रोल्स-रॉयस किराए की नहीं है। pic.twitter.com/d38jwutw09
यह भी पढ़ें: मेट्रो में धूप का चश्मा...Delhi Metro में एक और कलेश, अंकल से भिड़ गई पापा की परी! वीडियो वायरल
यूजर्स की आई प्रतिक्रियाएं
वीडियो को @AnjulBamhrolia नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....सांसद महोदय हैं, इतना लुत्फ तो उठा ही सकते हैं. एक और यूजर ने लिखा....ये नेता लोग लोगों को मूर्ख बनाते हैं और कुछ नहीं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...दलित तो बेचारे वहीं रह गए, उनकी आवाज बनने वाले लोग अमेरिका निकल गए.
यह भी पढ़ें: ये सिस्टम की लाश है...मरे हुए बेटे को कंधे पर उठाकर ले गया पिता, बेबस बाप की चीखें सुन कांप जाएगी आत्मा; देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















