इसे कहते हैं गुर्दे मुंह को आना! बोर्ड पर लिखी थी बाघ की चेतावनी, अचानक वहीं आ पहुंची मौत
पत्थर के पीछे से निकलती है एक आदमखोर बाघिन. ऐसा डरावना दृश्य कि जिसे देखकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाएं और जिस पल को देखकर हर इंसान कहे "जिसका डर था, वही हुआ."

कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से आया ये वीडियो ठीक वैसा ही है जैसे कोई पुरानी डरावनी कहानी आंखों के सामने सजीव हो जाए. वीरान जंगल, पत्थरों के बीच सन्नाटा, और उस पर एक बड़ा सा चेतावनी भरा बोर्ड "खतरा! कृपया वाहन से नीचे ना उतरें." मानो जैसे खुद बाघिन ने ये साइन लगवाया हो ताकि जो भी जरा-सा अकड़कर उतरे, उसका शिकार बनने में कोई देर ना लगे. असली हैरानी तब होती है जब कैमरा फ्रेम में एंट्री होती है मौत की सौदागर की और उसी पत्थर के पीछे से निकलती है एक आदमखोर बाघिन. ऐसा डरावना दृश्य कि जिसे देखकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाएं और जिस पल को देखकर हर इंसान कहे "जिसका डर था, वही हुआ."
चेतावनी वाले बोर्ड के पीछे से निकली आदमखोर बाघिन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में राजस्थान के कोटा संभाग में स्थित मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व का नजारा दिखाया गया है. यहां एक वीरान जंगल के बीच रखे गए बड़े से पत्थर पर साफ शब्दों में लिखा है “खतरा! कृपया वाहन से नीचे ना उतरें.” यह बोर्ड पर्यटकों को आगाह करने के लिए लगाया गया है, लेकिन असली रोमांच तब शुरू होता है जब वीडियो में कैमरा थोड़ा सा मूव करता है और उसी पत्थर के पीछे से एक बाघिन धीरे-धीरे निकलती है.
View this post on Instagram
बाघिन के अचानक फ्रेम में आने से माहौल पूरी तरह से बदल जाता है. वीडियो देखने वाले लोगों की मानें तो यह बाघिन अक्सर इसी क्षेत्र में देखी जाती है और पूर्व में कुछ मवेशियों पर हमले कर चुकी है. कई यूजर्स इसे आदमखोर कह रहे हैं और इस पर निगरानी की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल
यूजर्स का डर से हुआ बुरा हाल
वीडियो को thebeautiful_jhalawar नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...4 लोगों का शिकार करने के बाद इसे प्रशासन यहां छोड़कर गया है. एक और यूजर ने लिखा...ये बाघिन आदमखोर है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई क्या नजारा है, इसे कहते हैं मौत के दर्शन.
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















