इतने में तो हमारी पीढ़ियां पल जाएंगी! मुकेश और नीता अंबानी की वेडिंग एनिवर्सरी का केक देख यूजर्स हैरान
Mukesh and Nita Ambani Cake: केक 6 लेयर का है, जो बहुत शानदार तरीके से जंगली जानवरों के शेप से सराबोर हो रखा है. इसके अलावा केक को चमकदार फिनिशिंग दी गई है.

Trending Video: मशहूर पेस्ट्री शेफ बंटी महाजन ने मुकेश अंबानी की शादी की सालगिरह के केक का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद आप दुनिया के सभी केक भूल जाएंगे. वीडियो में खास मौके के लिए डिज़ाइन किया गया एक शानदार कस्टम-मेड केक दिखाया गया. केक में गुलाबी और सुनहरे रंग की शानदार कला का इस्तेमाल किया गया है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है. यह केक पूरी तरह से वंतारा की थीम पर बेस्ड है. वीडियो में शेफ की कलाकारी को देखकर आप भी भौंचक्के रह जाएंगे और कहेंगे कि क्या मुजस्सिमा बनाया है.
वायरल हो रहा मुकेश और नीता अंबानी की वेडिंग एनिवर्सरी का केक
केक 6 लेयर का है, जो बहुत शानदार तरीके से जंगली जानवरों के शेप से सराबोर हो रखा है. इसके अलावा केक को चमकदार फिनिशिंग दी गई है. केक की सबसे ऊपरी परत में दो सुंदर ढंग से पोज देते हुए हाथी और ग्लाइडेड पत्ते दिखाई दे रहे हैं. हाथियों ने एक सजावटी चिन्ह को थामा हुआ है, जिस पर लिखा है, 'हैप्पी एनिवर्सरी, डियर नीता और मुकेश.'
View this post on Instagram
वंतारा पर बेस्ड है पूरा केक
केक की हर लेयर को अनोखे और गोल्डन टुकड़ों के साथ डिजाइन किया गया था. कुछ परतों में सोने की जेबरा और बाघ की धारियां थीं, जबकि दूसरी परतों में शेर, जिराफ और मगरमच्छों की छवि दिखाई गई थी. केक के बीच में देश के सबसे अमीर कपल के शुरुआती अक्षर 'एन' और 'एम' सजे हुए थे. केक के बारे में बात करते हुए शेफ महाजन ने कहा कि केक का वजन 30 किलोग्राम से ज्यादा था और इसे बचाए गए जानवरों के लिए स्थापित वंतारा के सार को दिखाने के लिए बनाया गया था. पहले केक को सफेद और सुनहरे रंग में बनाने की प्लानिंग थी, लेकिन बाद में डिजाइन में गुलाबी रंग को शामिल किया गया, क्योंकि यह नीता अंबानी का पसंदीदा रंग है.
यह भी पढ़ें: हिसाब-किताब में मास्टर हैं ये बंदर... कान्हा की धरती पर छीना सैमसंग का इतना महंगा फोन, यूजर्स ने जमकर लिए मजे
इतने में तो हमारी पीढ़ियां पल जाएंगी, बोले यूजर्स
आपको बता दें कि नीता और मुकेश अंबानी की 8 मार्च 1985 को हुई थी. इस साल उन्होंने अपनी शादी की 40वीं सालगिरह मनाई थी, जिसके लिए वंतारा की थीम पर शानदार केक तैयार किया गया था. अब इस केक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद यूजर्स भी अपने रिएक्शन देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बेहतरीन क्या केक बनाया है. दूसरे यूजर ने लिखा...इसकी कीमत में तो हमारी पीढ़ियां पल जाएंगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...सब पैसे की माया है.
यह भी पढ़ें: 'अबे-तबे' और 'ऐसी-तैसी' भी करता है एलन मस्क का ग्रोक एआई, जवाब पढ़ लेंगे तो हंसते-हंसते हो जाएगा बुरा हाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















