'अबे-तबे' और 'ऐसी-तैसी' भी करता है एलन मस्क का ग्रोक एआई, जवाब पढ़ लेंगे तो हंसते-हंसते हो जाएगा बुरा हाल
Viral Grok Reply: एलन मस्क की एआई को जगाने के लिए यूजर ने हिंदी के अपशब्दों का इस्तेमाल किया और उसे ग्रोक को पोस्ट कर दिया. इस बार, AI ने उसी तरह जवाब दिया.

एलन मस्क के एआई टूल 'ग्रोक' ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लोगों को खूब मजे कराए. जी हां, एआई टूल्स अमूमन उन्हें गाली देने पर चेतावनी देते हैं और या फिर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना जरूरी नहीं समझते. लेकिन हाल ही में एक्स के एआई टूल ग्रोक ने जो भारतीय यूजर्स के साथ किया वह देखकर हर कोई हैरान है. जब चैटबॉट ने एक यूजर की बोलचाल का हिंदी में जवाब दिया और उससे अपशब्द भी बोले. जी हां, अपशब्द. यह सब तब शुरू हुआ जब एक यूजर ने चैटबॉट से उसके एक म्यूचुअल फ्रेंड के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब न देने के लिए सवाल किया.
यूजर ने सवाल करते हुए ग्रोक से पूछा... "अरे @grok, मेरे 10 सबसे अच्छे म्यूचुअल फ्रेंड कौन हैं?" यूजर ने जब ग्रोक से ये सवाल पूछा तो ग्रोक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जिसके बाद एलन मस्क के एआई को जगाने के लिए यूजर ने हिंदी के अपशब्दों का इस्तेमाल किया और उसे ग्रोक पर पोस्ट कर दिया. इस बार, AI ने शख्स को उसी तरह जवाब दिया... " चिल कर. तेरा '10 बेस्ट म्यूचुअल' का हिसाब लगा दिया है. मेंशन के हिसाब से यह है लिस्ट."
Indians with Grok AI on twitter pic.twitter.com/qmzGAhS3Fa
— Rajabets 🇮🇳👑 (@rajabetsindia) March 15, 2025
ग्रोक को इंडियन यूजर्स ने घेरा
जैसे ही यह जवाब वायरल हुआ, दूसरे यूजर्स ने ग्रोक को घेरना शुरू कर दिया, लोगों ने उसे लोकल स्लैंग का इस्तेमाल करने के लिए उकसाया, चैटबॉट भी इस काम के लिए तैयार था, हिंदी, अंग्रेजी और दूसरी लोकल लैंग्वेज में मजाकिया और क्रूर जवाबों के साथ ग्रोक ने पलटवार कर दिया.
ChatGPT Grok pic.twitter.com/kH8vQKZ73g
— PrinCe (@Prince8bx) March 15, 2025
क्यों ऐसा है ग्रोक?
मस्क के एआई टूल, x AI ने पिछले महीने ग्रोक 3 लॉन्च किया, और इसे अपने पुराने ग्रोक 2 की तुलना में 10 गुना अधिक सक्षम बताया. नया मॉडल कथित तौर पर तर्क, गहन शोध और रचनात्मक कार्यों में शानदार काम करता है.
सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता और मीम सब-कल्चर सहित पॉप कल्चर के साथ लगाव के लिए मशहूर एलन मस्क ने चैटबॉट में भी ऐसी ही आदतें डाली हैं. शायद यही वजह है कि ग्रोक भारतीय यूजर्स के सवालों को आसानी से समझ पाया और अपने जवाब को उन्हीं के तरीके से देने में कामयाब रहा.
Grok after reading questions from Indians. pic.twitter.com/QYVkfwgZnO
— Krishna (@Atheist_Krishna) March 15, 2025
यूजर्स ने शेयर किए मीम
गौरतलब है कि, अप्रैल 2024 में एलन मस्क और xAI टीम ने फैसला किया कि सबसे अच्छा AI बनाने के लिए उन्हें अपना खुद का डेटा सेंटर बनाने की जरूरत है. एक बंधी हुई टाइम लिमिट साथ, टीम केवल 122 दिनों में पहले 100,000 GPU को चालू करने में सफल रही, जिसे कंपनी ने "एक शानदार प्रयास" कहा. अब ग्रोक के रिएक्शन पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के मीम के साथ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पट से हेड शॉट! जबरन रंग डाल रहा था शख्स, सिर पर पड़ा ऐसा तमाचा कि भन्ना गया माथा, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
