Watch: बालू पर तपते रोस्टेड टमाटर देख मुंह में आ जाएगा पानी, चटनी के साथ है बेजोड़ स्वाद
Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों रोस्टेड टमाटर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख हर किसी के मुंह में पानी आता दिख रहा है.

Trending News In Hindi: इन दिनों कई तरह के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होते देखा गया है. जिसमें सबसे ज्यादा वायरल वीडियो फूड ब्लॉगर के होते हैं. इन वीडियो में ज्यादातर ऐसे वीडियो होते हैं जिनमें स्ट्रीट फूड्स वेंडर के लागातार किए जा रहे एक्सपेरिमेंट को देखा गया है. जिसमें फूड वेंडर्स को लगातार नई-नई डिश बनाते देखा गया है. फिलहाल कई बार ऐसा भी हुआ है कि कुछ अजब-गजब चीजें सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के सामने आती हैं. जिसे देख सभी को अश्चर्य हो जाता है.
अमुमन हम सभी ने देहात इलाकों में खाई जाने वाली लाई और भुजे हुए चने को खाया ही होगा. इन्हें पकाने के लिए वेंडर बड़ी सी कड़ाही पर ढेर सारी बालू में इसे पकाते देखे जाते हैं. वहीं अब इस तरह पकाने वाले तरीके में कुछ बदलाव होता दिख रहा है. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्ट्रीट फूड वेंडर को रोस्टेड टमाटर बनाते देखा गया है. जी हां, आपने सही सुना, रोस्टेड टमाटर अब यूजर्स के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
View this post on Instagram
फिलहाल सामने आए वीडियो में स्ट्रीट फूड वेंडर को गरमागरम रेत पर ढेर सारी टमाटर को रख कर भूंजते देखा जा सकता है. जिसमें शख्स जैसे ही टमाटर को बालू पर रखता है, वह बालू पर उछलने लगता है, वहीं बालू पर फ्राई होने के बाद शख्स सभी टमाटर को पानी से भरे बर्तन में डाल कर धुलता है, फिर इस टमाटर को निकाल कर पत्ते पर देसी अंदाज में चार टूकड़ों में काट धनिए की चटनी के साथ सर्व करता दिख रहा है.
सोशल मीडिया पर रोस्टेड टमाटर को देख सभी यूजर्स इस नई डिश को खाने के लिए आतुर दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को बड़ी संख्या में लाइक किया जा रहा है वहीं तेजी से यूजर्स इसे शेयर भी कर रहे हैं. फिलहाल रोस्टेड टमाटर के वीडियो को शेयर करने के साथ बताया गया है कि यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चित्रा विहार में आदित्य हॉस्पिटल के पास बनाते देखा जा सकता है.
Source: IOCL























