अपने बच्चे को बंदर ने सिखाए गुड मैनर्स, अजनबियों से खाना लेने से रोका, बेहद फनी है ये Video
Viral Video: वायरल वीडियो में एक बंदर अपने बच्चे को अजनबी से खाने का सामान लेने से बार बार रोक रहा है जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जायेगा.

Trending Badar Ka Video: हर दिन सोशल मीडिया पर हजारों वीडियो वायरल होते हैं, इनमें जानवरों के वीडियो (Animal Video) तो सिर्फ उनकी क्यूट हरकतों और दिल जीत लेने वाली शरारतों से ही धमाल मचा देते हैं. जानवरों के वीडियो को किसी डायलॉग या गाने के बैकग्राउंड की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि इनके वीडियो लोगों को ओरिजनल फॉर्म में भी खूब भाते हैं.
बंदरों के वीडियो (Monkey Video) खासतौर पर सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचाते हुए नजर आते हैं. इंसानों की तरह बंदर भी अपने बच्चों को अच्छे और बुरे का फर्क समझाते हैं. इंसानों और दूसरे जानवरों से उनके बच्चों को खतरा हो सकता है, इसलिए वीडियो में एक बंदर अपने बच्चे को अजनबी इंसानों से कुछ भी लेने से रोक रहा है, जबकि बंदर का बच्चा बार बार खाने का फल लेने इंसान के हाथ की तरफ लपकता है और बड़ा बंदर हर बार उसे रोक लेता है. यहां तक बंदर इंसान को भी गुस्से में देखता वीडियो में दिखाई देता है. अपने बच्चे को गुड मैनर्स सिखाते बंदर के इस वीडियो को देख आपको मजा आ जाएगा.
वीडियो देखिए:
Monkey teaches her baby not to accept food from strangers..🐒 pic.twitter.com/J3jjzKRGOA
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) January 22, 2023
बंदर का वीडियो वायरल
बंदर के इस वायरल वीडियो में बंदरों को अपने बच्चों को बाहरी लोगों से भोजन लेने से इंकार करना सिखाते हुए दिखाया गया है. वीडियो में बंदर मां की झुंझलाहट को साफ नोटिस किया जा सकता है जो अजनबी के बार बार उसके बच्चे को खाना ऑफर करने सर परेशान थी. इस वीडियो में बंदर मां की अपने बच्चे के प्रति परवाह को देखकर यूजर्स का दिल पिघल रहा है और वहीं कुछ यूजर्स इस वीडियो को बहुत फनी भी बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: घर के बाहर बैठे बच्चे को घसीट ले गया बंदर और फिर..Video देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















