Watch: आग बुझाने की आधुनिक तकनीक, वीडियो में देखें कैसे करती है ये काम
आज की मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जमाने में अब आग बुझाना काफी आसान होगा. इसमें दमकलकर्मियों को भी काफी सहूलियत होगी.

आधुनिक तकनीकी के जमाने में हर काम आसान होता जा रहा है. अभी गर्मियां अपने चरम पर हैं और ऐसे में आए दिन आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां आती हैं लेकिन कई बार इन्हें आने में वक्त लग जाता है. जिससे इनके घटनास्थल पर पहुंचते-पहुंचते काफी नुकसान हो चुका होता है. साथ ही काफी ऊंची इमारतों में लगी आग को बुझाने के लिए और भी अधिक मशक्कत करनी पड़ती है क्योंकि दमकलकर्मियों का उतनी ऊंचाई पर पहुंचना ही बड़ा चैलेंज होता है. कई बार वे खुद भी घायल हो जाते हैं.
मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जमाने में आसान हुआ आग बुझाना
हालांकि, आज की मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जमाने में अब आग बुझाना काफी आसान होगा. इसमें दमकलकर्मियों को भी काफी सहूलियत होगी. इस टेक्नोलॉजी के जरिए आग बुझाने का एक वीडियो भी आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते हैं कि दमकलकर्मी कुछ दूरी पर खड़े होकर एक ऊंची बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.
फायर फाइटर ड्रोन्स बुझाएंगे आग
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ड्रोन के जरिए आग बुझाई जा रही है. इसमें 3 ड्रोन नजर आ रहे हैं, जिनमें लंबी-लंबी पाइप लगी हुई हैं. इन पाइपों से पानी या गैस निकल रही है. इन सभी ड्रोन्स को नीचे खड़े कर्मी कंट्रोल कर रहे हैं. ड्रोन्स जरूरत के हिसाब से ऊपर-नीचे हो रहे हैं और इनमें लगी पाइप से आग बुझाई जा रही है.
आग बुझाने की यह तकनीकी काफी कारगर लगती है. इसमें किसी दमकलकर्मी के घायल होने का चांस नहीं है. साथ ही काफी ऊंचाई पर पहुंचने में उन्हें मशक्कत करने की जरूरत भी नहीं होगी. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यूजर्स आग बुझाने की इस मॉडर्न टेक्नोलॉजी को देखकर हैरानी भी जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Watch: मुंबई की ऊंची इमारतों पर छलांग लगाता ये शख्स उड़ा देगा आपके होश, देखिए वायरल वीडियो
जानवरों से प्यार या पागलपन? लाखों रुपये खर्च करने के बाद कुत्ते जैसा दिखने लगा ये शख्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























