बुआ ने तो आग ही लगा दी! भोजपुरी गाने पर जमकर थिरकी महिला, यूजर्स बोले फायर है फायर
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला भोजपुरी गाने पर ऐसे ठुमके लगा रही है जैसे मानों बचपन से केवल इसी फिराक में थी.

Trending Video: अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट पर और घर घर में कहा जाता है कि बुआ तो आग लगाने का काम करती है. आग लगाने से मुराद है कि बुआ रिश्तेदारों को आपस में लड़ाती है. लेकिन बुआ अगर डांस करने पर आ जाए तो फिर उनके आगे किसी के भी थिरकते कदम पानी मांग सकते हैं. जी हां, बुआ जी नाच रही हो और ऊपर से भोजपुरी गाना हो तो महफिल में आग तो वैसे ही लग जाती है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला भोजपुरी गाने पर ऐसे ठुमके लगा रही है जैसे मानों बचपन से केवल इसी फिराक में थी. लोग महिला का डांस देखकर इन्हें डांसर बुआ जी कहकर पुकार रहे हैं तो कुछ लोग भोजपुरी चाची का लकब देते नहीं थक रहे हैं.
भोजपुरी बुआ ने दिल खोलकर किया डांस
वायरल वीडियो में जैसे ही गाना बजता है महिला अपना पल्लू बांधकर डांस के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाती है. इसके बाद बजता है भोजपुरी सॉन्ग 'नदिया बीच नैया डोले'. फिर क्या, महिला के कदम ऐसे थिरकते हैं कि फिर रोके नहीं रुकते. हाथ से लेकर पैर और आंखें इशारा करती हैं कि बुआ अभी बूढ़ी नहीं हुई है और अभी उनमें काफी डांस करने का उत्साह बाकी है. इसके अलावा उनके आसपास बैठी महिलाएं भी भोजपुरी बुआ के डांस का भरपूर मजा ले रही थीं.
View this post on Instagram
महिलाओं को बुआ का डांस इतना पसंद आया कि वो उन पर पैसे लुटाने वाला डांस स्टेप करने लगी. डांस को देखने के बाद आपके भी पसीने छूट जाएंगे. बुआ की उम्र भले ही ढलती दिख रही है लेकिन वो जवान होते लौंडों के दिलों पर छुरियां चलाने के लिए काफी हुए जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: जापान के स्कूलों मे ऐसे दिया जाता है मिड-डे मील! देखिए भारत से कितना अलग है, वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स ने भी लूटी महफिल
वीडियो को Sangita Mishra नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भोजपुरी बुआ ने तो कमाल कर दिया. एक और यूजर ने लिखा...बुआ को जवानी आ गई है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....आंटी तो फायर है फायर
यह भी पढ़ें: तीन फुट का घर, कीमत ढाई करोड़! क्रेज ऐसा कि चंद दिनों में बिक गया ये मुजस्सिमा
Source: IOCL





















