Watch: भरी महफिल में दूल्हे ने दुल्हन के साथ की ऐसी हरकत, दुल्हन शर्म से हो गई पानी-पानी
शादी लड़का लड़की के लिए एक अहम दिन होता है. वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि दुल्हा कुछ ऐसा करता है जिसका अंदाजा दुल्हन या वहां मौजूद किसी मेहमान को नहीं होता.

Trending Marriage: शादियों का सीजन चल रहा है और सोशल मीडिया शादी वाले कंटेंट से भरा हुआ है. रोजाना इंटरनेट पर लाखों वीडियो अपलोड होते हैं लेकिन कुछ वीडियो के कंटेंट बिलकुल अलग और अनोखे होते हैं जो यूजर्स का दिल जीत की हैं. हर कोई चाहता है उसकी शादी एक यादगार बन जाए. शादी का दिन दुल्हा दुल्हन का होता इसलिए सबसे ज्यादा दुल्हा दुल्हन पर ही सबका फोकस होता है. ऐसे में अगर शादी में दुल्हा दुल्हन कुछ कर जाएं जो कभी न हुआ हो तो मेहमानों को हैरानी तो होगी ही.
ऐसा ही एक दिल को छू लेने वाला शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दूल्हा शादी में दुल्हन के साथ ऐसी हरकत करता है जिसे देखकर सभी चौंक जाते हैं. वीडियो में दुल्हा शादी के तुरंद बाद खड़ा होता है और झुककर अपनी दुल्हन के पैर छू लेता है. दुल्हन के साथ साथ वहां मौजूद सभी मेहमान हैरान हो जाते है लेकिन अगले ही पल दुल्हन की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है और वो दोनों एक दूसरे को गले लगा लेते हैं.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
लोग हुए हैरान
दुल्हा दुल्हन के इस क्यूट वीडियो को देखकर सभी इनकी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग पर खुश हो रहे हैं और हैरान भी हो रहे हैं क्योंकि ऐसा नजारा उन्होंने कभी किसी शादी में नहीं देखा होता है. दुल्हन भी अपने होने वाले जीवनसाथी से इतना प्यार और समान पाकर फूली नहीं समा रही है.
प्यार को चाहिए सम्मान
वीडियो को इंस्टाग्राम पेज "witty_ wedding" पर शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते समय अंग्रेजी में कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है कि प्यार का दूसरा अर्थ है सम्मान (respect) होता है. दूल्हा पूरी तरह से जानता है कि अपनी रानी (दुल्हन) के साथ कैसा व्यवहार करना है.
ये भी पढ़ें:
Watch: जीजा के सामने साले ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, शादी में लगा दिए चार चांद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















