छोटे बच्चे पर युवक दिखा रहा था दादागिरी, बच्चे ने कर दिया पलटवार, देखने वाले रह गए दंग
Child Fight Video:सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है.इस वीडियो में एक छोटा बच्चा एक युवक से लड़ाई करता हुआ दिखाई दे रहा है. बच्चा युवक से डरने के बजाय उस पर पलटवार बार कर देता है.

Child Fight Video: सोशल मीडिया पर आपको अक्सर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. भारत के अलग हिस्सों से तो कभी देश विदेशों से आपको यह वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इनमें लोग अक्सर आपको तरह-तरह की हरकतें करते हुए देखते मिल जाते हैं.
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा एक युवक से लड़ाई करता हुआ दिखाई दे रहा है. बच्चों को कमजोर समाज युवक उस पर दादागिरी दिखाने की कोशिश करता है. लेकिन बच्चा डरने के बजाय पलटवार बार कर देता है. वीडिय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
छोटा पैकेट बड़ा धमाका
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा और एक युवक दिखाई दे रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक ने बच्चे की गर्दन पकड़ ली है. सामान्य तौर पर कोई भी ऐसे में डर जाएगा और भागने की कोशिश करेगा. या फिर मदद के लिए लोगों को बुलाएगा. लेकिन बच्चा ऐसा कुछ नहीं करता है. वह पलट वार करते हुए युवक की टी शर्ट की काॅलर पकड़ लेता है.
इसके बाद युवक बच्चे का हाथ हटाकर अपने दोनों हाथों से उसकी गर्दन को पकड़ लेता है. और इसके बाद वह बच्चे को धक्का मार देता है. बच्चे इसके बाद आगे आता है और युवक के प्राइवेट पार्ट पर लात मार देता है. सोशल मीडिया पर बच्चे और युवक की इस लड़ाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Chhota Packet Bada Dhamaka Kinda Kalesh
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 1, 2024
pic.twitter.com/4M5rtFbX9G
लोग बच्चे की कर रहे हैं तारीफ
वायरल हो रहे इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 40 हजार के करीब बार देखा जा चुका है. वीडियो में दिख रहे बच्चे की लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है. 'छोटे पैकेट ने तो कमाल कर दिया.'
एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'हाहा छोटू बड़ा धमाका है.' एक और अन्य यूजर ने कमेंट किया है 'छोटे-बड़े में कोई अंतर नहीं है, जीतता वही है जिसमें साहस है.' एक और यूजर ने लिखा है 'बड़ा होने से कुछ नही होता है जिगरा होना चाहिए कलेस करने के लिए.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'बड़े होकर कुछ बनेगा छोटा पैकेट.'
यह भी पढ़ें: सिंगल लौंडों के लिए लड़की ने दिया गजब का ऑफर, गर्लफ्रेंड बनने की रेट लिस्ट भी की शेयर- इंस्टा पोस्ट वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















