सफेद मोजे पहनकर बताया कितना साफ सुथरा है दुबई, वीडियो देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
सोचो अगर कोई तुमसे कहे कि कोई शख्स पूरे शहर की सफाई मापने निकला है. लेकिन जूते से नहीं, सफेद मोजों से. जी हां, ऐसा ही एक लड़का इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Trending Video: दुबई की चमचमाती सड़कों और सफाई के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन एक लड़के ने इसका लाइव सबूत दे डाला. वो भी किसी मशीन या सेंसिंग डिवाइस से नहीं, बल्कि एक जोड़ी सफेद मोजों से. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स सफेद मोजे पहनकर दुबई की अलग अलग जगहों पर घूमता है. मेट्रो स्टेशनों से लेकर फुटपाथ तक, बाजारों से लेकर मेट्रो स्टेशन तक. वो न चप्पल पहनता है, न जूते, उसके पैरों में बस मोजे होते हैं और मकसद सिर्फ एक ही, ये देखना कि मोजे कितने गंदे होते हैं और इससे शहर की असली सफाई का अंदाजा लगाया जा सकता है या नहीं.
शख्स ने सफेद मोजे पहन कर डाला दुबई की सफाई का टेस्ट
सोचो अगर कोई तुमसे कहे कि कोई शख्स पूरे शहर की सफाई मापने निकला है. लेकिन जूते से नहीं, सफेद मोजों से. जी हां, ऐसा ही एक लड़का इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो सफेद मोजे पहनकर दुबई की सड़कों पर निकल पड़ा. यह लड़का मेट्रो स्टेशन से मॉल तक, मार्केट से लेकर सड़कों तक, हर जगह मोजे में ही घूमता रहा. मकसद था "देखें कि दुबई सच में कितना साफ है." और नतीजा? जब घर आकर उसने मोजे उतारे, तो उसके साथ साथ यूजर्स भी सन्न रह गए. मोजे वैसे के वैसे चमचमाते सफेद. न धूल, न दाग, न गंदगी. लोग बोले..."भाई, ये मोजे हैं या सफाई की RT-PCR रिपोर्ट?"
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: ये टेक्नोलॉजी बाहर नहीं जानी चाहिए...वाशिंग मशीन में आलू छीलने का वीडियो वायरल यूजर्स, बोले- 'मसाला भी डाल देती'
यूजर्स ने बताया फेक
वीडियो को lovindubai नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...एक बार मैंने भी ट्राई किया था, इसलिए मैं आपके रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हूं. एक और यूजर ने लिखा...ये है दुबई का जादू. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मुझे लगता है कि यह वीडियो नकली है, पहले ही शूट में इसके मोजे गंदे हो गए थे.
यह भी पढ़ें: अरे भाई रुक जा...दुल्हन को विदा कर घर ला रहा था दूल्हा, कार में ही हो गया शुरू; वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























