प्रभु अब तो अवतार ले लो! शख्स ने केले का साथ कर दिया कांड, फूड लवर्स की निकली चीखें- वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ने केले के साथ जो वारदात अंजाम दी है उसे देखने के बाद आपका खून खऔल उठेगा. वीडियो देखिए और खुद तय कीजिए.

वीडियो में एक आम-सा ठेला, उस पर खड़े एक फल बेचने वाले का शांत चेहरा और कुछ सेकंड बाद जो होता है, वो खाने के शौकीनों के लिए किसी हादसे से कम नहीं. जिस चीज को लोग मिठास, सेहत और सादगी का प्रतीक मानते हैं उसी के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट किया गया कि लोग कह उठे "इससे अच्छा भूखे मर जाते!" देखते ही देखते वो ठेले वाला एक ऐसा ‘फ्यूजन’ तैयार करता है जिसे देखकर आंखें फटी रह जाती हैं और जुबान खुद को कोसने लगती है. और जैसे ही वो इसे सर्व करता है फूड लवर्स की चीखों से पूरी इंटरनेट लरज उठता है.
केले के साथ हई वारदात को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे आप
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर न सिर्फ पेट में मरोड़ उठते हैं, बल्कि दिल और जुबान दोनों रो पड़ते हैं. वीडियो में एक शख्स अपने ठेले पर केले बेचता हुआ दिखता है. लेकिन उसके आगे जो नजारा सामने आता है, वो सीधा खाने के नाम पर अपराध जैसा महसूस होता है. वो शख्स एक पका हुआ केला लेता है, उसे बीच से काटता है, फिर उस पर छिड़क देता है मैगी मसाला. जी हां, वही इंस्टेंट नूडल्स वाला मसाला. और इसके बाद, जैसे ये कुकिंग पाप कम था, वो उस पर टपका देता है रेड केचअप. वीडियो देखने के बाद आपका भी खून खौल उठेगा.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल
यूजर्स का खौल उठा खून
देखते ही देखते वो "केले मसाला मिक्स" किसी एक्सपेरिमेंटल स्ट्रीट डिश की तरह सर्व किया जाता है. कैमरे के पीछे से कोई उसे देख रहा होता है और वीडियो वहीं खत्म हो जाता है, लेकिन देखने वाले लोगों के भीतर कुछ न कुछ जरूर खत्म हो जाता है. ये अजीबोगरीब खाना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है. कोई इसे "किचन का क्राइम" बता रहा है, तो कोई "भूख की बेइज्जती". एक यूजर ने लिखा "केला, मसाला और केचअप? भगवान इस आत्मा को शांति दे." दूसरे ने कहा... "फूड फ्यूजन नहीं, ये फूड फ्यूनरल है."
यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















